बाप रे बाप! ढाई करोड़ लेकर आइटम सॉन्ग करेंगी सोनाक्षी
बॉलीवुड की कई हीरोइनों को फिल्म में एक्टिंग करने के लिए इतनी फीस नहीं मिलती, जितनी सोनाक्षी सिन्हा को एक आइटम नंबर के लिए मिल रही है। आपको जानकर हैरानीर होगी कि सिर्फ एक आइटम सॉन्ग के लिए सोनाक्षी ढाई करोड़ की मोटी रकम ले रही है।
मुंबई। बॉलीवुड की कई हीरोइनों को फिल्म में एक्टिंग करने के लिए इतनी फीस नहीं मिलती, जितनी सोनाक्षी सिन्हा को एक आइटम नंबर के लिए मिल रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ एक आइटम सॉन्ग के लिए सोनाक्षी ढाई करोड़ की मोटी रकम ले रही है।
पढ़ें : सोनाक्षी-शाहिद के बीच क्या चल रहा है?
सोनाक्षी ने गाने की शूटिंग शुरू कर दी है। गाने को रेमो डिसूजा कोरियोग्राफ कर रहे हैं। इस गाने में सोना ने जो कपड़े पहने हैं, उनकी कीमत 75 लाख रुपए बताई जा रही है सूत्रों ने बताया कि इस गाने को संगीत साजिद-वाजिद ने कम्पोज किया है। ऐसा नहीं है कि सोनाक्षी पहली बार इतनी मोटी रकम लेकर आइटम सॉन्ग कर रही हैं। इससे पहले भी वे एक आइटम नंबर के लिए 6 करोड़ रुपए ले चुकी हैं।
इस आइटम नंबर के लिए सोनाक्षी ने लिए थे 6 करोड़ रुपए
फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि सोनाक्षी का ये गाना अब तक का सबसे बेस्ट आइटम नंबर साबित होगा। यही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि सोनाक्षी जिस भी लाइव कॉन्सर्ट में इस गाने पर डांस करेंगी वहां धूम मच जाएगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।