Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कराची की पत्रकार बनने को सोनाक्षी सिन्हा तैयार, 'नूर' में दिखेगा संघर्ष

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2016 09:19 AM (IST)

    खबर है कि सोनाक्षी सिन्हा, सबा इम्तियाज के पॉपुलर नॉवेल 'कराची, यू आर किलिंग मी!' पर बनने वाली फिल्म में काम करने को तैयार हैं।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सोनाक्षी सिन्हा के पास इस वक्त कई बेहतरीन फिल्में हैं। इनमें 'अकीरा' और 'फोर्स 2' शामिल हैं, जिनमें वो दर्शकों अपने दमदार एक्शन अवतार से चौंकाने को तैयार हैं। वहीं सोनाक्षी काफी समय से अपूर्व लखिया की फिल्म 'हसीना' में दाउद अब्राहिम की बहन का किरदार निभाने को लेकर भी चर्चाओं में हैं और अब वो एक और पाकिस्तान से जुड़ा किरदार निभाने को लेकर खबर में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइगर श्रॉफ ने दिया विवादित बयान, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

    जी हां, खबर है कि सोनाक्षी, सबा इम्तियाज के पॉपुलर नॉवेल 'कराची, यू आर किलिंग मी!' पर बनने वाली फिल्म में काम करने को तैयार हैं। 'नूर' टाइटल से बनने जा रही इस फिल्म में सोनाक्षी कराची की एक पत्रकार का किरदार निभाने वाली हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म सुनहिल सिप्पी द्वारा निर्देशित किया जाएगा। यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म होगी, जिसे अगले साल रिलीज करने की तैयारी है।

    कंगना के साथ रितिक के विवाद में अब पूर्व पत्नी सुजैन भी कूद पड़ीं

    सबा इम्तियाज के नॉवेल 'कराची, यू आर किलिंग मी!' की कहानी एक महिला पत्रकार आयशा और उसके काम के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। मौजूदा समय में सोनाक्षी, अभिनव देव की फिल्म 'फोर्स 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं एआर मुरुगनदास द्वारा निर्देशित उनकी दूसरी फिल्म 'अकीरा' 23 सितंबर को रिलीज को तैयार है।