Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना के साथ विवाद में अब रितिक की पूर्व पत्नी सुजैन भी कूद पड़ीं

    कंगना रनोट और रितिक रोशन के विवाद से सुजैन खान ने अब तक खुद को दूर रखा था, मगर दोनों के बीच जारी 'फोटो वार' के चलते उन्हें भी बोलना पड़ा है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 28 Apr 2016 01:03 PM (IST)

    मुंबई (जेएनएन)। रितिक रोशन और कंगना रनोट के बीच का विवाद दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन नए खुलासों का दौर जारी है। हालांकि दोनों के बीच 'फोटो वार' के चलते रितिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान को भी बोलने को मजबूर होना पड़ा है, जिन्होंने अब तक इस विवाद से खुद को दूर रखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइगर श्रॉफ ने दिया विवादित बयान, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

    हाल ही में रितिक और कंगना की किसी पार्टी की एक पुरानी फोटो सामने आई, जिसमें दोनों एक दूसरे के बेहद करीब थे। जारी विवाद के मद्देनजर यह फोटो वायरल हो गई। इसके बाद कई और फोटो भी सामने आ गई, जिसके बारे में कहा गया कि ये भी उसी पार्टी की हैं। इन सभी फोटो में रितिक और कंगना के बीच काफी करीबियां देखने को मिली।

    आखिरी बार फोन पर प्रत्यूषा बनर्जी की ब्वॉयफ्रेंड से हुई थी ये बात

    अब इस मामले में रितिक की पूर्व पत्नी सुजैन चुप्पी तोड़ते हुए उनके सपोर्ट में उतरी हैं, जिनसे उन्होंने 2000 में शादी की थी और 2014 में तलाक के साथ राहें जुदा हो गईं। किसी की तरफ बिना इशारा किए सुजैन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जितनी भी फोटो सामने आई हैं, वो फोटोशॉप की गई हैं और झूठी कहानियों को ज्यादा प्रचार मिल रहा है. इसके साथ उन्होंने उस पार्टी की एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वो और रितिक इंटिमेट पोज देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ सुजैन ने लिखा है, 'Another pic for the record. I support Hrithik'.

    गौरतलब है कि यह पार्टी अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर जेसिका ने चार दिसंबर, 2010 को अपने घर पर दी थी, जिसमें करीब 40 मेहमान शामिल हुए थे। अब सुजैन के ट्वीट्स इस विवाद को अलग ही मोड़ देने वाले हैं। खैर, इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई, जब कंगना ने एक इंटरव्यू में रितिक को इशारों में ही 'सिली-एक्स' कह दिया, जिसको लेकर दोनों के बीच कानूनी जंग छिड़ गई और अब जो स्थिति है आपके सामने है।