Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी सिन्‍हा कथित ब्‍वॉयफ्रेंड बंटी सचदेव के सावाल पर भड़कीं

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 31 Oct 2016 12:03 PM (IST)

    सोनाक्षी बंटी सचदेव का नाम सुनते ही नाराज-सी हो गईं। वैसे सोनाक्षी जब आपके लिए बंटी भी एक आम दोस्‍त ही हैं, तो फिर उनसे जुड़े सवाल का जवाब देनें में क्‍या परेशानी है?

    नई दिल्ली। सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी फिल्म 'फोर्स 2' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके अपोजिट जॉन अब्राहम नजर आएंगे। सोनाक्षी और जॉन इन दिनों फिल्म की प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने अपनी सिंगिंग, फिटनेस और फिल्मों को लेकर काफी बातें की, लेकिन लिंकअप के सवाल पर नाराज हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म 'फोर्स 2' में सोनाक्षी एक्शन सीन करते हुए भी नजर आएंगी। इन दिनों सोनाक्षी काफी फिट भी नजर आ रही हैं। आखिर सोनाक्षी खुद में यह बदलाव कैसे लेकर आईं? इस पर उन्होंने कहा, 'दरअसल, ये आपकी लाइफ स्टाइल पर निर्भर करता है। मैं एक समय में एक ही फिल्म कर रही हूं, लगातार एक्सरसाइज करती हूं और अपनी डाइट का पूरा ध्यान रखती हूं। इसका असर आपको लंबे समय बाद देखने को मिलता है। जॉन के साथ 'फोर्स 2' में काम करने के बाद फिटनेस के प्रति मैं और सचेत हो गई हूं।'

    बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन ने ब्वॉयफ्रेंड से कर ली शादी, देखें तस्वीरें

    इंटरव्यू के दौरान इसके अलावा भी कई सवाल सोनाक्षी से पूछे गए, जिनका उन्होंने बड़ी अच्छी तरह से जवाब दिया। लेकिन जब सोनाक्षी से पूछा गया कि उनका नाम एक शख्स के साथ काफी जोड़ा जा रहा है, तो उन्होंने कहा, 'मैं कई लोगों के साथ देखी जाती हूं, लेकिन सिर्फ एक ही शख्स का नाम क्यों लिया जाता है यह मुझे समझ में नहीं आता।'

    सोनाक्षी से जब पूछा गया कि बंटी सजदेव से लिंकअप के बारे में आप क्या कहेंगे? इस उन्होंने कहा, 'नो कमेंट्स।' यह कहकर सोनाक्षी ने इंटरव्यू छोड़ दिया। सोनाक्षी के मैनेजर ने कहा, 'बस चलिए, इंटरव्यू खत्म हो गया।' सोनाक्षी बंटी सचदेव का नाम सुनते ही नाराज-सी हो गईं। वैसे सोनाक्षी जब आपके लिए बंटी भी एक आम दोस्त ही हैं, तो फिर उनसे जुड़े सवाल का जवाब देनें में क्या परेशानी है?