Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जेपी दत्ता की 'पलटन' में दिखेगा यह स्टार किड भी, बहन के बाद अब भाई की बारी

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 25 Sep 2017 02:20 PM (IST)

    वैसे, इस स्टार किड का नाम बताने से पहले हम आपको बता दें कि इनकी बहन पहले से ही फ़िल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री बन गई है।

    जेपी दत्ता की 'पलटन' में दिखेगा यह स्टार किड भी, बहन के बाद अब भाई की बारी

    मुंबई। जेपी दत्ता की फ़िल्म 'पलटन' का पोस्टर हाल ही में रिलीज़ हुआ था जिसके बाद यह फ़िल्म खूब चर्चाओं में रही। अर्जुन रामपाल और गुरमीत चौधरी के बाद अब एक और नाम इस फ़िल्म से जुड़ रहा है। आपको बता दें कि यह नाम एक नए स्टार किड का है जो सात सालों बाद सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्टार किड का इस फ़िल्म में होने की ख़बर किसी सरप्राइज से कम नहीं है क्योंकि इससे पहले ऐसी कोई ख़बर नहीं आई थी। वैसे, इस स्टार किड का नाम बताने से पहले हम आपको बता दें कि इनकी बहन पहले से ही फ़िल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री बन गई है। यह की और नहीं बल्कि, दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा हैं। जी हां, सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा, जिसने साल 2010 की फ़िल्म 'सदियां' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था वो जेपी दत्ता की 'पलटन' का भी हिस्सा बनने जा रहे हैं।

    यह भी पढें: अभिषेक ने छोड़ी पलटन, जंग पर जाने से पहले ही पैर पीछे खींचे

    इस फ़िल्म की लेटेस्ट अपडेट यह है कि इस फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में अभिषेक बच्चन का भी नाम था। लेकिन अब ख़बर है कि अभिषेक बच्चन ने यह फिल्म छोड़ दी है। फ़िल्म के मेकर्स ने अभिषेक के इस फ़िल्म से निकलने की सूचना दी है और अब वो अभिषेक के रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहे हैं। 'पलटन' अगले साल 2018 में रिलीज़ होगी।