Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक ने छोड़ी पलटन, जंग पर जाने से पहले ही पैर पीछे खींचे

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Mon, 25 Sep 2017 12:51 PM (IST)

    फिल्म पलटन में जिम्मी शेरगिल, पुलकित सम्राट, अर्जुन रामपाल और सिद्धांत कपूर अहम भूमिकाओं में होंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अभिषेक ने छोड़ी पलटन, जंग पर जाने से पहले ही पैर पीछे खींचे

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। जेपी दत्ता जल्द ही इंडो-चीन वॉर पर अपनी फिल्म पलटन लेकर आ रहे थे। फिल्म के मुख्य कलाकारों में जिम्मी शेरगिल, पुलकित सम्राट, अभिषेक बच्चन, अर्जुन रामपाल और सिद्धांत कपूर का नाम सामने आ रहा था।

    लेकिन अब ख़बर है कि अभिषेक बच्चन ने यह फिल्म छोड़ दी है। आश्चर्यजनक बात यह है कि यह बात किसी को भी समझ नहीं आ रही है कि शूटिंग से कुछ दिनों पहले उन्होंने यह घोषणा क्यों की और क्यों ऐसा निर्णय लिया। लेकिन फिल्म के मेकर्स इस बात से हैरान थे कि उन्होंने अचानक क्यों पैर पीछे क्यों खींचे। फिल्म के निर्देशक जेप्पी दत्ता की बेटी निधि दत्ता जो कि फिल्म की निर्माता भी हैं, उन्होंने बस यही कंफर्म किया है कि अभिषेक अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने अपने किसी निजी कारणों से फिल्म से खुद को अलग किया है और अब इसके रिप्लेसमेंट की तलाश में लगी हुई हैं। अब देखना यह है कि अभिषेक की जगह कौन इस फिल्म का हिस्सा बनता है।बता दें कि अभिषेक ने जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से ही अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वह करीना कपूर के साथ नज़र आये थे। इसके बाद उन्होंने उनकी फिल्म एलओसी में भी साथ काम किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर करते रहे फील्डिंग, रणवीर सिंह ने लपक लिया कपिल देव का रोल

    आपको एक और खास बात बता दें कि एक नया स्टार किड सात सालों बाद इस फिल्म के माध्यम से सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आने वाला है। इस स्टार किड का इस फ़िल्म में होने की ख़बर किसी सरप्राइज से कम नहीं है क्योंकि इससे पहले ऐसी कोई ख़बर नहीं आई थी। वैसे, यह ख़ुशख़बरी इनकी बहन ने ट्वीटर पर दी थी। हम बात कर रहे हैं सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा की। जी हां, लव जिसने साल 2010 की फ़िल्म 'सदियां' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था वो जेपी दत्ता की 'पलटन' का भी हिस्सा हैं।