Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी ने जताई 'क्‍वीन' बनने की इच्‍छा, कंगना-आलिया को बताया 'शानदार'

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 09 Nov 2015 10:34 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के बीच आमतौर पर 'कैट फाइट' की खबरें सुनने को मिलती हैं। लेकिन सोनाक्षी सिन्‍हा अपनी हमउम्र एक्‍ट्रेसेस की तारीफ करने से नहीं चूकतीं। सोनाक्षी का कहना है कि उनकी कन्टेम्परेरी एक्‍ट्रेसेस कंगना रनोट और आलिया भट्ट बेहतरीन हैं।

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बीच आमतौर पर 'कैट फाइट' की खबरें सुनने को मिलती हैं। लेकिन सोनाक्षी सिन्हा अपनी हमउम्र एक्ट्रेसेस की तारीफ करने से नहीं चूकतीं। सोनाक्षी का कहना है कि उनकी कन्टेम्परेरी एक्ट्रेसेस कंगना रनोट और आलिया भट्ट बेहतरीन हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी और वरुण ने फ्लाइट में बनाया मजेदार डबस्मैश, देखें वीडियो

    'शॉर्टगन जूनियर' ने यह भी इच्छा जताई कि वह 'क्वीन' जैसी फिल्म करना चाहती हैं। 'क्वीन' में कंगना ने बेहतरीन काम किया था। सोनाक्षी से ट्वीटर पर लाइव चैट के दौरान एक फैन ने पूछा कि उन्हें अपनी कन्टेम्परेरी एक्ट्रेसेस में किसका काम सबसे ज्यादा अच्छा लगता है? कोई ऐसा किरदार है जिसे वह निभाना चाहती हैं? इस पर सोनाक्षी ने कहा, 'मेरा मानना है कि कंगना और आलिया शानदार हैं। किरदार की बात करें तो मुझे 'क्वीन' फिल्म में जो कंगना का रोल बहुत अच्छा लगा। मैं ऐसा किरदार निभाना चाहती हूं।'

    सलमान की 'मुन्नी' ने भी 'प्रेम रतन धन पायो' पर लगाए ठुमके

    'दबंग' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं सोनाक्षी ने जहां 'हॉलीडे' के कॉमिक रोल प्ले किया, वहीं 'लुटेरे' में सीरियस कैरेक्टर भी बखूबी निभाया। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'अकीरा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें सोनाक्षी कई एक्शन सीन्स करते हुए नजर आएंगी।

    संजय गुप्ता की इस फिल्म के लिए अभिषेक हां कहेंगे या ना?

    comedy show banner