Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अरमान और तनीषा के बीच पक रही है क्या खिचड़ी?

    By Edited By:
    Updated: Mon, 07 Oct 2013 04:21 PM (IST)

    बिग बॉस में ड्रामे का भंडार है। हर रोज कोई न कोई ड्रामा होता है। कभी किसी के साथ किसी का झगड़ा तो दूजे ही पल दोस्ती। शिल्पा सकलानी-अपूर्व अग्निहोत्री, गौहर खान-कुशल टंडन, वीजे एंडी और संग्राम सिंह की जोड़ियों के अलावा अब बिग बॉस के घर में नई जोड़ियां अपने पांव पसार रही हैं।

    मुंबई। बिग बॉस में ड्रामे का भंडार है। हर रोज कोई न कोई ड्रामा होता है। कभी किसी के साथ किसी का झगड़ा तो दूजे ही पल दोस्ती। शिल्पा सकलानी-अपूर्व अग्निहोत्री, गौहर खान-कुशल टंडन, वीजे एंडी और संग्राम सिंह की जोड़ियों के अलावा अब बिग बॉस के घर में नई जोड़ियां अपने पांव पसार रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : मैं पैसों के लिए बिग बॉस के घर गई थी : अनिता

    कुशल और गौहर की कहानी के बाद अब तनीषा और अरमान के बीच कोई खिचड़ी पकती दिख रही है। दोनों एक दूसरे से रोमांटिक बातें करते हुए नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में दोनों को एक दूसरे से रोमांटिक बातें करते हुए देखा गया है।

    गौरतलब है कि इससे पहले दोनों एक दूसरे से लड़ते हुए दिखाई देते थे। पिछले दिनों अनिता आडवाणी के साथ हुई तू तू मैं मैं के बाद से अरमान को न्यू फाइटर का खिताब दे दिया गया है। इधर,तनीषा और वीजे एंडी की दुश्मनी दोस्ती में बदल गई है। लगता है अब अरमान और तनीषा के बीच चल रही कोल्ड वॉर का एंड होने जा रहा है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर