Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बस कंडक्टर थे रजनीकांत

    By Edited By:
    Updated: Thu, 12 Dec 2013 01:33 PM (IST)

    साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के अभिनय से सब वाकिफ हैं, लेकिन उनके जीवन के कुछ ऐसे भी पहलू हैं जिससे अधिकतर लोग अंजान हैं। कुछ ऐसे सच जो उनकी सफलता के कारण बने। आइए हम आपको उनके जीवन के उन पहलुओं से रू-ब-रू कराते हैं।

    मुंबई। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के अभिनय से सब वाकिफ हैं, लेकिन उनके जीवन के कुछ ऐसे भी पहलू हैं जिससे अधिकतर लोग अंजान हैं। कुछ ऐसे सच जो उनकी सफलता के कारण बने। आइए हम आपको उनके जीवन के उन पहलुओं से रू-ब-रू कराते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -फिल्म अभिनेता बनने से पहले वे बस कंडक्टर थे। वे बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट की बस चलाते थे।

    -रजनीकांत की मातृभाषा मराठी होने के बावजूद उन्होंने हर भाषा में काम किया है लेकिन मराठी में कोई फिल्म नहीं बनाई।

    -रजनीकांत के प्रिय अभिनेता कमल हासन हैं और दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है।

    -बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था। स्कूल के दिनों में वे अलग-अलग किरदार प्ले करते थे। उन्हें रावण का रोल सबसे ज्यादा अच्छा लगता था।

    -हर बार फिल्म खत्म करने के बाद वे चेन्नई से हिमालय पर्वत की सैर करने के लिए जाते थे।

    -रजनीकांत छोटे में अपने भाई को कहानियां सुनाने के लिए परेशान करते थे और अपनी मां जक्कूबाई से संबंधित बातों की नकल उतारने की जिद करते थे।

    -रजनीकांत सुबह पांच बजे उठ जाते हैं और वॉक पर निकल जाते हैं। शाम को भी वे एक घंटे योग और व्यायाम करते हैं। अपने शरीर को फिट रखने के लिए वे सारे जतन करते हैं।

    -रजनीकांत अपने घर पर नहीं बल्कि अपना ज्यादातर समय फार्म हाउस पर बिताते हैं।

    बॉयस गार्डन में बने घर में रजनीकांत ने वास्तु शास्त्र के मुताबिक एक कमरा बनाया है, जहां वे पूजा और तपस्या करते हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर