Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नज़र आईं सोहा अली ख़ान, देखिये तस्वीरें

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jun 2017 12:22 PM (IST)

    वैसे तो सोहा इनदिनों जहां भी स्पॉट की गई वहां उन्होंने अपने बेबी बंप को छुपाया नहीं मगर इस तरह खुल कर सामने आना भी उन्होंने पहली बार किया है।

    पहली बार बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नज़र आईं सोहा अली ख़ान, देखिये तस्वीरें

    मुंबई। सैफ़ अली ख़ान की बहन सोहा अली ख़ान अपनी ज़िन्दगी में एक नन्हे से फ़रिश्ते का स्वागत करने वाली हैं। पति कुनाल खेमू ने यह ख़ुशखबरी सबके साथ बाटी थी और तब से ही सोहा हैडलाइन्स पर छा रही है। उनकी हॉलिडे पिक्स, एअरपोर्ट स्पॉटिंग हर तस्वीर इंटरनेट पर फ़ैल रही है और अब पहली बार सोहा ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे तो सोहा इनदिनों जहां भी स्पॉट की गई वहां उन्होंने अपने बेबी बंप को छुपाया नहीं मगर इस तरह खुल कर सामने आना भी उन्होंने पहली बार किया है। जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि सोहा हमेशा से ही बोल्ड और बिंदास रहीं हैं। जब वो कुनाल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी तब भी उन्होंने मीडिया के सामने खुलकर यह बात कही थी कि हां, वो लिव-इन में हैं। कल इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर सोहा ने अपनी ये तस्वीरें शेयर की थी-

    यह भी पढ़ें: तैमूर को लेकर इस बात पर होती है सैफ और करीना में लड़ाई

    जहां सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ और प्रेगनेंसी को छुपा कर रखते हैं वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जो बिलकुल बिंदास है। प्रेगनेंसी की ख़बर और बेबी बंप को फ्लॉन्ट करना अब कोई बड़ी बात नहीं रह गई। अब सोहा की भाभी करीना कपूर ख़ान को ही ले लीजिये। करीना ने भी न ही अपनी प्रेगनेंसी छुपाई और न ही अपना बेबी बंप बल्कि, वो मज़े से प्रेगनेंसी के आखरी दिन तक काम कर रही थी, इवेंट्स और पार्टीज़ भी अटेंड कर रही थी।

    इनके अलावा बॉलीवुड की और भी कई अभिनेत्रियों ने अपने बेबी बंप को प्राउड मदर की तरह फ्लॉन्ट किया है। जैसे, लीज़ा हेडन जिन्होंने अपनी बिकिनी वाली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की और उनकी इन तस्वीरों ने भी कम सुर्खियां नहीं बटोरी थीं। 

    कोंकणा सेन शर्मा ने भी अपने बेबी बंप को कभी नहीं छुपाया, उन्होंने तो बेबी बंप के साथ मैगज़ीन के कवर पेज के लिए शूट भी किया था। इस लिस्ट में जिनेलिया डिसूज़ा, शिल्पा शेट्टी, लारा दत्ता और ऐश्वर्या राय बच्चन और भी कई अभिनेत्रियां आती हैं।