Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस: सोफिया ने कहा, तनीषा के लिए अरमान का प्यार झूठा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 10 Dec 2013 12:37 PM (IST)

    इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बिग बॉस के घर में जो भी रिश्ते बनते हैं, वह बस कुछ समय के लिए ही होते हैं। सब अपने फायदे और टीआरपी पाने के लिए ही रिश्ता बनाते हैं। अरमान कोहली भी इनमें से एक हैं। जी हां ये बात हम नहीं बल्कि घर की एक प्रतियोगी सोफिया हयात घर

    मुंबई। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बिग बॉस के घर में जो भी रिश्ते बनते हैं, वह बस कुछ समय के लिए ही होते हैं। सब अपने फायदे और टीआरपी पाने के लिए ही रिश्ता बनाते हैं। अरमान कोहली भी इनमें से एक हैं। जी हां ये बात हम नहीं बल्कि घर की एक प्रतियोगी सोफिया हयात घर से बाहर निकलने के बाद कह रहीं हैं। सिर्फ सोफिया नहीं बल्कि सलमान ने भी एक बार मंच पर कहा था कि अरमान शो में आगे बढ़ने के लिए तनीषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोफिया बिग बॉस के घर से बाहर हो गईं हैं। घर से निकलने के बाद उन्होंने घर में पक रही खिचड़ी के बारे में कई राज खोले। सोफिया ने अरमान और तनीषा के रिश्ते पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अरमान अपने फायदे के लिए तनीषा का इस्तेमाल कर रहा है। वह एक झूठा रिश्ता निभा रहा है। शो में आगे बढ़ने के लिए ऐसा कर रहा है। उसके दिल में तनीषा के लिए कोई सच्ची फिलिंग नहीं है। हालांकि सोफिया ने तनीषा के जज्बातों को सच्चा कहा है।

    पढ़ें : बिग बॉस : मोरा पिया मो से बोलत ना ही

    सोफिया ने कहा कि उनकी दिली तमन्ना अधूरी रह गई। वे चाहती हैं कि एक बार अरमान को थप्पड़ मार सकें। सोफिया ने कहा कि कुशाल टंडन और गौहर का रिश्ता सच्चा है। दोनों की भावनाएं भी काफी हद तक सच्ची हैं। लेकिन अरमान पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।

    पढ़ें : बिग बॉस का घर बना मैरेज ब्यूरो

    कुछ दिनों पहले सलमान खान ने भी बिग बॉस के एक एपिसोड में कहा था कि अरमान और कुशाल दोनों ही तनीषा और गौहर का फायदा उठा रहे हैं। दोनों के मन में कोई फिलिंग नहीं है। ये तो बस खिलवाड़ कर रहे हैं।

    गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अरमान ने तनीषा को खुद से दूरी बनाए रखने की सलाह भी दी थी। अरमान ने अपने और तनीषा के रिश्ते को लेकर मीडिया में आई खबरों से चिंतित होकर ऐसा कहा था। इधर, अरमान का परिवार तनीषा को बहू के रूप में देखने को बेताब हो रहा है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर