बिग बॉस : मोरा पिया मो से बोलत ना ही
मुंबई। अरमान कोहली अब अपनी और तनीषा के बीच बढ़ती नजदीकियों से डरने लगे हैं। हाल ही में उनकी और तनीषा की आपत्तिजनक कुछ तस्वीरें और वीडियो लीक होने के बाद से अरमान के रुख बदले-बदले नजर आ रहे हैं। या यूं कहें कि तनीषा के प्रति उनका रवैया ही बदल गया है। उन्होंने तनीषा से कहा कि वे घर में अरमान से दूरी बनाकर चलें।
मुंबई। अरमान कोहली अब अपनी और तनीषा के बीच बढ़ती नजदीकियों से डरने लगे हैं। हाल ही में उनकी और तनीषा की आपत्तिजनक कुछ तस्वीरें और वीडियो लीक होने के बाद से अरमान के रुख बदले-बदले नजर आ रहे हैं। या यूं कहें कि तनीषा के प्रति उनका रवैया ही बदल गया है। उन्होंने तनीषा से कहा कि वे घर में अरमान से दूरी बनाकर चलें।
एक ओर अरमान का परिवार तनीषा को बहू के रूप में देखने को बेचैन है और दूसरी ओर अरमान तनीषा से दूरी बना रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि अरमान ने तनीषा से कहा कि वे उनसे दूर रहें। घर के हर कोने में कैमरे लगे हैं और उन्हें ठीक नहीं लगता कि तनीषा उनसे इतना ज्यादा चिपके, लेकिन क्या अरमान भूल गए हैं कि वे ही पहले तनीषा के करीब आए थे। ये अचानक उनको क्या हो गया कि उनके अंदाज ही बदल गए हैं।
पढ़ें : अरमान-तनीषा का वीडियो हुआ लीक, ऐसे करीब आए थे दोनों
गौरतलब है कि हाल ही में अरमान और तनीषा की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और अरमान की वीडियो जिसमें उन्होंने तनीषा से सेक्स की डिमांड की थी वह लीक हो गई। जिसके बाद से दोनों चर्चा में आ गए हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।