Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अक्षय कुमार ने शूट किया 'एयरलिफ्ट' का टीजर

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 30 Oct 2015 01:44 PM (IST)

    अक्षय कुमार फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'एयरलिफ्ट' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी ने अक्षय की एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर फैंस की उत्सुकता और बढ़ जाएगी। अक्षय की ये फोटो उस वक्त ली गई, जब वो

    मुंबई। अक्षय कुमार फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'एयरलिफ्ट' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी ने अक्षय की एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर फैंस की उत्सुकता और बढ़ जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्या बालन ने कहा, नहीं लौटाउंगी अपना राष्ट्रीय पुरस्कार

    अक्षय की ये फोटो उस वक्त ली गई, जब वो फिल्म के टीजर की शूटिंग कर रहे थे। इस फोटो में अक्षय एक लैपटॉप के सामने बैठे नजर आ रहे हैं और साथ में एक लड़की खड़ी है।

    निखिल ने ट्वीट किया, 'टीजर शॉट। अक्षय कुमार जोन में आ रहे हैं।'

    फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है। निखिल ने शूटिंग के सेट की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ये जानकारी दी।

    राजा कृष्ण मेनन के निर्देशन में बन रही 'एयरलिफ्ट' में निम्रत कौर भी लीड रोल में हैं। सुनने में आ रहा है कि फिल्म गल्फ वॉर के दौरान कुवैत में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकाले जाने पर आधारित है।

    'एयरलिफ्ट' 22 जनवरी को रिलीज होगी।

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती!