अक्षय कुमार ने शूट किया 'एयरलिफ्ट' का टीजर
अक्षय कुमार फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'एयरलिफ्ट' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी ने अक्षय की एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर फैंस की उत्सुकता और बढ़ जाएगी। अक्षय की ये फोटो उस वक्त ली गई, जब वो
मुंबई। अक्षय कुमार फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'एयरलिफ्ट' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी ने अक्षय की एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर फैंस की उत्सुकता और बढ़ जाएगी।
विद्या बालन ने कहा, नहीं लौटाउंगी अपना राष्ट्रीय पुरस्कार
अक्षय की ये फोटो उस वक्त ली गई, जब वो फिल्म के टीजर की शूटिंग कर रहे थे। इस फोटो में अक्षय एक लैपटॉप के सामने बैठे नजर आ रहे हैं और साथ में एक लड़की खड़ी है।
निखिल ने ट्वीट किया, 'टीजर शॉट। अक्षय कुमार जोन में आ रहे हैं।'
Teaser shoot. @akshaykumar getting into the zone. @TSeries @abundantia_ent @EmmayEntertain #Airlift #Jan22 pic.twitter.com/tOGBIjqmBO
— Nikkhil Advani (@nikkhiladvani) October 29, 2015
फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है। निखिल ने शूटिंग के सेट की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ये जानकारी दी। And it begins again. #Airlift final schedule. @RajaMenon @akshaykumar @TSeries @EmmayEntertain @Abundantia_Ent pic.twitter.com/nF3Sr4rXJW
— Nikkhil Advani (@nikkhiladvani) October 30, 2015
राजा कृष्ण मेनन के निर्देशन में बन रही 'एयरलिफ्ट' में निम्रत कौर भी लीड रोल में हैं। सुनने में आ रहा है कि फिल्म गल्फ वॉर के दौरान कुवैत में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकाले जाने पर आधारित है। 'एयरलिफ्ट' 22 जनवरी को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।