Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनू निगम के आए इतने बुरे दिन, सड़क पर मांग रहे गाना गाकर भीख!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 19 May 2016 07:36 AM (IST)

    सोनू निगम ने सड़क के किनारे अपने कई लोकप्रिय गाने गए। लोगों ने इनका लुत्‍फ भी उठाया। फिर इसके बाद सोनू अपना हारमोनियम उठाकर वहां से चले गए।

    मुंबई। सोनू निगम ने जब पिछली बार लोगों के बीच (उड़ते हवाई जहाज) गाना गाया था, तो विवाद खड़ा हो गया था। लेकिन इस बार सोनू निगम ने लोगों के बीच आकर गाना गाया, लेकिन उन्हें कोई पहचान ही नहीं पाया। एक शख्स ने तो सोनू को भिखारी समझकर 12 रुपये उनके हाथ में पकड़ा दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरीन खान पर ये 'डबल मीनिंग' कमेंट कर कंट्रोवर्सी में फंसे राम गोपाल

    हाल हीमें सोनू निगम मुंबई के जुहू इलाके में एक वेब वीडियो के लिए वेश बदलकर सड़क पर आए। सोनू निगम ने यहां सड़क के किनारे बैठकर गाना शुरू कर दिया। सोनू की आवाज में एक अलग कशिश है। इसलिए लोग उनका गाना सुनने के लिए सड़क पर इकट्ठा होने लगे। लेकिन इस दौरान कोई भी सोनू निगम को पहचान नहीं पाया। हालांकि सोनू को लगा था कि उन्हें कोई तो पहचान लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

    सोनू निगम ने सड़क के किनारे अपने कई लोकप्रिय गाने गए। लोगों ने इनका लुत्फ भी उठाया। फिर इसके बाद सोनू अपना हारमोनियम उठाकर वहां से चले गए। हालांकि इस दौरान एक शख्स ने उन्हें गरीब भिखारी समझकर पूछा कि क्या उन्होंने नाश्ता किया है। जब सोनू ने इसका कोई जवाब नहीं दिया, तो वो 12 रुपये उनके हाथ में थमाकर चला गया।

    दरअसल, 'द रोडसाइड उस्ताद' शीर्षक से 'बीइंगइंडियन' द्वारा यूट्यूब पर मंगलवार को अपलोड किया गया यह वीडियो एक सोशल एक्सपेरिमेंट था, जिसके तहत एक 'बूढ़े' आदमी के सड़क पर बैठकर गाने को लेकर राहगीरों की प्रतिक्रिया देखी गई। सोनू ने कहा, 'यह अनुभव बेहद आनंदित करने वाला था। इससे मुझे बहुत कुछ हासिल हुआ। इससे एहसास हुआ कि हमारे पास जो कुछ भी है, उसके लिए हमें ईश्वर का आभारी होना चाहिए।'

    बीइंग इंडिया के 'रोडसाइड उस्ताद' के नाम से पोस्ट किए गए इस वीडियो के अंत में सोनू निगम ने अंत में बताया है कि वो इस अनुभव को कभी नहीं भूल पाएंगे। जिस लड़के ने सोनू से नाश्ता पूछा था उसने चुपके से उन्हें 12 रुपये भी पकड़ाए थे। सोनू ने इसे अपनी जिंदगी की अनमोल कमाई बताया है, इतना ही नहीं उन्होंने इस 12 रुपये को अपने ऑफिस में फ्रेम करवाकर लगाया है।

    comedy show banner