'कपूर एंड संस' की सक्सेस पर सिद्धार्थ ने कुछ इस अंदाज में फैंस को कहा थैंक्स
सिद्धार्थ मल्होत्रा की खुशी का इन दिनों ठिकाना नहीं है। रिलीज के दूसरे हफ्ते भी उनकी फिल्म 'कपूर एंड संस' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।
नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा की खुशी का इन दिनों ठिकाना नहीं है। रिलीज के दूसरे हफ्ते भी उनकी फिल्म 'कपूर एंड संस' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। सिद्धार्थ ने ट्विटर पर फिल्म का एक पोस्टर रिलीज करते हुए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है।
हुमा कुरैशी ने दक्षिण भारतीय फिल्मों की ओर रुख कियाThank you for making this happen ! #KapoorAndSons @shakunbatra @_fawadakhan_ @aliaa08 @karanjohar pic.twitter.com/xdsHQzW5nt
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) March 26, 2016
पोस्टर पर लिखा है केवल एक हफ्ते में फिल्म ने दुनियाभर में कमाई के मामले में सौ करोड़ रुपए के आंकड़े को छू लिया है। साथ ही सिद्धार्थ ने लिखा, 'आप सभी का धन्यवाद। आपके कारण ही यह संभव हो सका।'
करण जौहर ने आलिया को बताया अपने प्रोडक्शन हाउस की शान!
आपको बता दें कि फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और फवाद खान की तिकड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। 90 साल का किरदार निभाने वाले ऋषि कपूर का अभिनय भी बेहतरीन है। फिल्म में उन्हें अभिनेत्री मंदाकनी का फैन दिखाया गया है। फिल्म का गाना 'लड़की ब्यूटीफुल' पहले ही हिट हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।