हुमा कुरैशी ने दक्षिण भारतीय फिल्मों की ओर रुख किया
हिंदी और मराठी सिनेमा में सफलता के झंडे गाडऩे वाली हुमा कुरैशी अब दक्षिण भारतीय फिल्मों की ओर रुख कर रही हैं। हुमा, उदय अनंतन की फिल्म 'व्हाइट' में लीड रोल में नजर आएंगी। मालूम हो कि पिछले साल वह मराठी फिल्म 'हाईवे' में भी दिखी थीं।
मुंबई। हिंदी और मराठी सिनेमा में सफलता के झंडे गाडऩे वाली हुमा कुरैशी अब दक्षिण भारतीय फिल्मों की ओर रुख कर रही हैं। हुमा, उदय अनंतन की फिल्म 'व्हाइट' में लीड रोल में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ मलयाली फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी भी होंगे। फिल्म की कहानी एक उम्रदराज अरबपति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें उसे एक युवा लड़की से प्रेम हो जाता है।
यह भी पढ़ें - जानिए, हुमा कुरैशी और जेएनयू छात्र उमर खालिद के बीच का कनेक्शन
हुमा के मुताबिक उन्होंने क्षेत्रीय फिल्मों में काम करने के बारे में कभी नहीं सोचा था, लेकिन जब व्हाइट की स्क्रिप्ट उनके सामने आई तो वह इन्कार नहीं कर सकीं। इसके अलावा वह ममूटी जैसे कलाकार के साथ काम करने का मौका नहीं गंवाना चाहती थीं। अभिनेत्री के अनुसार हर कलाकार के अंदर अच्छी फिल्में करने की चाहत होनी चाहिए, फिर चाहे वह दूसरी भाषा में ही क्यों न हो। मालूम हो कि पिछले साल वह मराठी फिल्म 'हाईवे' में भी दिखी थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।