Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर बंदरों ने बोला धावा, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2016 09:51 PM (IST)

    हाल ही में ऐसे ही कुछ दीवाने फैंस से सिद्धार्थ की मुलाक़ात हुई, जो सिड से मिलने के लिए उनकी बालकनी तक पहुंच गए, लेकिन ये फैंस कोई मामूली नहीं थे।

    Hero Image

    मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड की यंग जनरेशन के लीडिंग एक्टर्स में शामिल हैं। कम वक़्त में सिद्धार्थ ने फ़िल्म इंडस्ट्री के साथ दर्शकों के दिल में जगह बनाई है। यही वजह है कि दिन-ब-दिन उनके फॉलोअर्स की तादाद बढ़ती जा रही है। इनमें से कुछ फॉलोअर्स ऐसे भी हैं, जो सिड की एक झलक पाने के लिए ऊंची-ऊंची बिल्डिंग्स चढ़कर उनकी बालकनी तक पहुंच जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में ऐसे ही कुछ दीवाने फैंस से सिद्धार्थ की मुलाक़ात हुई, जो सिड से मिलने के लिए उनकी बालकनी तक पहुंच गए, लेकिन ये फैंस कोई मामूली नहीं थे। दरअसल, सिद्धार्थ के फ्लैट की बालकनी पर बंदरों का एक झुंड पहुंच गया। अचानक आए इन मेहमानों को सिद्धार्थ ने कैमरे में क़ैद कर लिया।

    माहिरा ख़ान ने की आतंकवाद की निंदा, उरी अटैक पर नहीं खोली ज़ुबान

    सिद्धार्थ ने इस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए कैप्शन दिया है- ''शहर की भीड़ बेहतर हो रही है! मुझसे मिलने आए मेरे नए दोस्तों से मिलिए।'' उम्मीद है कि सिद्धार्थ ने अपने इन दोस्तों की कंपनी एंजॉय की होगी और उनके दोस्तों को भी कोई शिकायत नहीं होगी।