यह रहा सबूत: 'कॉफ़ी विद करण' में आने वाले हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नांडिस!
बहुत समय से लोग ये अटकलें लगा रहे थे कि करण के इस शो के मंच के अगले मेहमान कौन होंगे| और पिछले कुछ दिनों से सिद्धार्थ और जैकलीन का नाम इन अटकलों कि लिस्ट में टॉप पर था|
मुंबई। छोटे पर्दे के बड़े शो कॉफ़ी विद करण के शो पर हमने एक से बढ़कर एक स्टार्स को मस्ती-मज़ाक करते हुए देखा। आलिया भट्ट, शाह रुख़ ख़न, आमिर ख़ान, कटरीना कैफ़, अनुष्का शर्मा और बहुत से लोगों ने इस शो के पांचवे सीजन में अपनी हाज़िरी दी और अब बारी है बॉलीवुड के यंग स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नांडिस की।
जी हां! बहुत समय से लोग ये अटकलें लगा रहे थे कि करण के इस शो के मंच के अगले मेहमान कौन होंगे और पिछले कुछ दिनों से सिद्धार्थ और जैकलिन का नाम इन अटकलों की लिस्ट में टॉप पर था लेकिन, अब हो गया है कन्फर्म कि इस मंच के अगले मेहमान जैकलिन और सिद्धार्थ ही हैं और इसका सबूत खुद जैकलीन और सिद्धार्थ ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिया है।
इसे भी पढ़ें- पैचअप: सलमान खान ने बुलाया 'घर' तो सोनाक्षी कर ना सकीं इंकार!
कुछ समय पहले जैकलिन ने अपनी यह तस्वीर ट्वीट करते हुए अपने फैन्स को बताया कि वो कॉफ़ी विद करण के मंच पर जा रही हैं मगर, उनके साथ कौन था यह तब तक पता नहीं चल पाया था।
इसे भी पढ़ें- पैचअप: सलमान ख़ान ने घर बुलाया तो इंकार ना कर सकीं सोनाक्षी सिन्हा
इसके बाद सिद्धार्थ ने सीधे इस चैट-शो के मंच पर करण और जैकलीन की सेल्फी पोस्ट की और इससे यह ख़बर कन्फर्म हो गई कि ये दोनों इस शो के अगले मेहमान हैं।Today for my first ever #koffeewithkaran and my last working day of 2016!! @karanjohar you… https://t.co/YwqtwJNv7z pic.twitter.com/ExizIgILfr
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) December 23, 2016
इसे भी पढ़ें- जब कटरीना ने अक्षय कुमार से पूछा, क्या आप मेरे भाई बन सकते हैं?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।