Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह रहा सबूत: 'कॉफ़ी विद करण' में आने वाले हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नांडिस!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Sat, 24 Dec 2016 04:58 PM (IST)

    बहुत समय से लोग ये अटकलें लगा रहे थे कि करण के इस शो के मंच के अगले मेहमान कौन होंगे| और पिछले कुछ दिनों से सिद्धार्थ और जैकलीन का नाम इन अटकलों कि लिस्ट में टॉप पर था|

    मुंबई। छोटे पर्दे के बड़े शो कॉफ़ी विद करण के शो पर हमने एक से बढ़कर एक स्टार्स को मस्ती-मज़ाक करते हुए देखा। आलिया भट्ट, शाह रुख़ ख़न, आमिर ख़ान, कटरीना कैफ़, अनुष्का शर्मा और बहुत से लोगों ने इस शो के पांचवे सीजन में अपनी हाज़िरी दी और अब बारी है बॉलीवुड के यंग स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नांडिस की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां! बहुत समय से लोग ये अटकलें लगा रहे थे कि करण के इस शो के मंच के अगले मेहमान कौन होंगे और पिछले कुछ दिनों से सिद्धार्थ और जैकलिन का नाम इन अटकलों की लिस्ट में टॉप पर था लेकिन, अब हो गया है कन्फर्म कि इस मंच के अगले मेहमान जैकलिन और सिद्धार्थ ही हैं और इसका सबूत खुद जैकलीन और सिद्धार्थ ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिया है।

    इसे भी पढ़ें- पैचअप: सलमान खान ने बुलाया 'घर' तो सोनाक्षी कर ना सकीं इंकार!

    कुछ समय पहले जैकलिन ने अपनी यह तस्वीर ट्वीट करते हुए अपने फैन्स को बताया कि वो कॉफ़ी विद करण के मंच पर जा रही हैं मगर, उनके साथ कौन था यह तब तक पता नहीं चल पाया था।

    इसे भी पढ़ें- पैचअप: सलमान ख़ान ने घर बुलाया तो इंकार ना कर सकीं सोनाक्षी सिन्हा

    इसके बाद सिद्धार्थ ने सीधे इस चैट-शो के मंच पर करण और जैकलीन की सेल्फी पोस्ट की और इससे यह ख़बर कन्फर्म हो गई कि ये दोनों इस शो के अगले मेहमान हैं।

    इसे भी पढ़ें- जब कटरीना ने अक्षय कुमार से पूछा, क्या आप मेरे भाई बन सकते हैं?

    Thank you for the koffee karan ! Best time #koffeewithkaran @karanjohar @jacquelinef143

    A photo posted by Sidharth Malhotra (@s1dofficial) on

    comedy show banner
    comedy show banner