Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब कटरीना ने पूछा अक्षय कुमार से कि क्या आप मेरे भाई बन सकते हैं? और फिर..

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Sat, 24 Dec 2016 02:18 PM (IST)

    गाने शीला की जवानी को शूट करते हुए कटरीना ने यह प्रपोज़ल अक्षय कुमार को दिया था| उन्होंने अक्की से पूछा कि क्या वो उनके भाई बन सकतें हैं?

    सोचिये क्या होगा जब आपसे कटरीना कैफ पूछेंगी कि क्या आप मेरे भाई बन सकतें हैं? आपका मुहं खुलेगा और आप ज़ोर से चिल्ला कर कहेंगे नहीं!!! है ना? हमें लगता था कि यह सवाल लड़कियां अक्सर लड़कों से करतीं हैं मगर, कटरीना कैफ भी ऐसे सवाल करती होगी यह हमने नहीं सोचा था| आपको बता दें कि यह सवाल कटरीना ने बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से किया है और जानतें हैं उनका जवाब क्या था?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं, बिल्कुल नहीं! अक्षय का यही जवाब था| दरअसल, हाल ही में कटरीना कैफ करण जौहर के शो कॉफ़ी विद करण पर पहुंची जहाँ उन्होंने बताया कि गाने शीला की जवानी को शूट करते हुए कटरीना ने यह प्रपोज़ल अक्षय कुमार को दिया था| उन्होंने अक्की से पूछा कि क्या वो उनके भाई बन सकतें हैं? क्यूंकि रियल लाइफ में कटरीना की छह बहनें हैं और उन्हें भाई की कमी बहुत खलती हैं जिसपर अक्षय ने उन्हें साफ़ मना कर दिया|

    इसे भी पढ़ें- बिग बॉस 10: प्रियंका ने ऐसा क्या कहा कि बर्दाश्त नहीं कर सके सलमान और कर दिया शो से बाहर!

    यही नहीं, कटरीना ने आगे बताया कि उन्होंने यही बात अर्जुन कपूर से भी कही थी और उन्होंने भी कटरीना के इस प्रपोज़ल को ठुकरा दिया| सोचने वाली बात यह है कि आखिर मैडम कटरीना ने क्या सोच कर इन स्टार्स को यह प्रपोज़ल दिया? उन्हें क्या लगा कि 'कटरीना कैफ' को कोई बहन मान सकता है? नहीं ना?

    जब कटरीना ने इन दो स्टार्स को यह प्रपोज़ल दिया होगा तो इनका चेहरा कुछ ऐसा नज़र आ रहा होगा, है ना? बेचारी कटरीना उन्हें कोई भाई नहीं मिला पर, क्या आप उनके भाई बनना चाहतें हैं?

    comedy show banner
    comedy show banner