Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मों के लिए टीवी नहीं छोड़ेंगे सिद्धार्थ शुक्‍ला

    फिल्म 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले टीवी एकटर सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी के प्रति लापरवाही की बात से पूरी तरह इंकार किया है। सिद्धार्थ ने टीवी सीरियल 'बालिका वधु' छोड़ने की बात पर कहा, ‘मैं दरअसल धारावाहिक को छोड़ नहीं रहा हूं। इसमें मेरे

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Sun, 11 Jan 2015 09:03 AM (IST)

    मुंबई। फिल्म 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले टीवी एकटर सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी के प्रति लापरवाही की बात से पूरी तरह इंकार किया है।

    सिद्धार्थ ने टीवी सीरियल 'बालिका वधु' छोड़ने की बात पर कहा, ‘मैं दरअसल धारावाहिक को छोड़ नहीं रहा हूं। इसमें मेरे किरदार शिव की भूमिका अब खत्म हो चुकी है। ऐसे में सीरियल से बाहर जाने के अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं है।’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, ‘लेकिन ये बात बिल्कुल गलत है कि मैं फिल्मों की वजह से टीवी के प्रति लापरवाही बरत रहा हूं। मैंने हमेशा टीवी को सबसे पहली प्राथमिकता में रखा है।’ सिद्धार्थ ने उन खबरों का भी खंडन किया जिनमें कहा गया था कि नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला सामने आने के चलते कलर्स चैनल ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

    एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे बालिका वधू के सिद्धार्थ शुक्ला