Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ..तो दोनों हाथों में लड्डू रखती हैं श्वेता तिवारी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 20 Feb 2014 01:37 PM (IST)

    लगता है कॉमेडी सर्कस में कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ जुगलबंदी कर चुकीं श्वेता तिवारी दोनों हाथों में लड्डू रखना चाहती हैं। श्वेता इन दिनों सुनील के शो मैड इन इंडिया के लिए काम कर रही हैं। श्वेता से जब कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लोकप्रियता को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया।

    मुंबई। लगता है कॉमेडी सर्कस में कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ जुगलबंदी कर चुकीं श्वेता तिवारी दोनों हाथों में लड्डू रखना चाहती हैं। श्वेता इन दिनों सुनील के शो मैड इन इंडिया के लिए काम कर रही हैं। श्वेता से जब कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लोकप्रियता को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : कपिल नहीं, सुनील हैं श्वेता का पहली पसंद

    श्वेता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि कपिल अपनी जगह बेस्ट हैं। उनकी स्टैंड अप कॉमेडी के साथ कोई मुकाबला नहीं कर सकता। वहीं, उन्होंने चुटकी की तारीफ करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। श्वेता ने कहा कि सुनील को कोई पछाड़ नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि कपिल को उनके सुनील के शो में जाने से कोई परेशानी नहीं है। आपको बता दें कि श्वेता ने कपिल के शो के बदले सुनील के शो को चुना है। हालांकि श्वेता कपिल की बहुत अच्छी दोस्त हैं।

    पढ़ें : देखें कॉमेडी की महाजंग

    श्वेता ने कहा कि कपिल के बारे में लोग जो भी बातें करते हैं, सब गलत है। उन्होंने कहा कि दोनों का काम बस सबको हंसाना है। दोनों के बीच मुकाबले का कोई सवाल ही नहीं है।