Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने Recycle Look से बेहद ख़ुश हैं श्रुति हसन

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jun 2017 12:41 PM (IST)

    राजकुमार राव के साथ फिल्म बहन होगी तेरी को लेकर श्रुति हसन बहुत उत्साहित है।श्रुति हसन ने यह भी कहा कि उनके लिए उनके परिवार का मत सबसे अहम रखता है।

    अपने Recycle Look से बेहद ख़ुश हैं श्रुति हसन

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। श्रुति हसन हमेशा अपने लुक को लेकर सावधान रहती है और जब ही कोई उनके गेटअप को लेकर आलोचना करता है तो वो उसका पलटकर जवाब देने में देर भी नहीं लगातीं।

    श्रुति हसन की फिल्म 'बहन होगी तेरी' की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में बुधवार को रखी गई थी। इस मौके पर श्रुति हसन से जब पूछा गया कि हाल ही में उनके आलोचकों ने उनके लुक को लेकर खूब आलोचना की है , इस पर श्रुति हसन ने कहा " यह मेरा नया नहीं रिसाइकल लुक है। मेरा पसंदीदा ब्लैक लेदर है। मुझे लगा जो मेरा पसंदीदा लुक है वह दोहराना चाहिए। इसलिए यह लुक रखा है। मैं अपने फॉलोवर से यही कहूंगी कि मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और अपने आलोचकों से यही कहूंगी कि आप जो कर रहे है करते रहिये और जो मैं कर रही हूं वह मैं करती रहूंगी।" राजकुमार राव के साथ फिल्म बहन होगी तेरी को लेकर श्रुति हसन बहुत उत्साहित है।इस मौके पर श्रुति हसन ने यह भी कहा कि उनके लिए उनके परिवार का मत सबसे अहम रखता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:The Accidental Prime Minister: अनुपम खेर का जुड़ेगा मनमोहन सिंह से ऐसा कनेक्शन 

     

    फिल्म बहन होगी तेरी को अजय के पन्नालाल ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म 9 जून को रिलीज़ हो रही है।