The Accidental Prime Minister: अनुपम खेर का जुड़ेगा मनमोहन सिंह से ऐसा कनेक्शन
अनुपम ने इसे उनके करियर का बेहद चुनौती भरा रोल बताया है। अनुपम के मुताबिक वैसे भी उन्हें अपनी पहली फिल्म सारांश के समय से चैलेंजेज़ से खेलना अच्छा लगता है।
मुंबई। अनुपम खेर ने अपने फिल्मी करियर में हमेशा ही मीनिंगफुल सिनेमा को तरज़ीह दी है और इस बार वो देश की राजनीति में अहम् स्थान रखने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के जुड़े कुछ किस्सों को परदे पर उतारने जा रहे हैं।
अनुपम खेर अब संजय बारू की किताब The Accidental Prime Minister: The Making And Unmaking of Manmohan Singh पर एक फिल्म में लीड रोल करने जा रहे हैं जिसका नाम द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर रखा गया है। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर में अनुपम को मनमोहन सिंह की छवि में दिखाया गया है। अगले साल रिलीज़ होने वाली इस फिल्म को विजय रत्नाकर गुट्टे डायरेक्ट करेंगे। नेशनल एवार्ड विनर हंसल मेहता ने इस फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है।
यह भी पढ़ें:Exclusive: सलमान खान को फर्ज़ी सोशल मीडियावालों से है सख़्त नफ़रत, दी ये नसीहत
To reinvent yourself as an actor is to challenge yourself. Looking forward to portraying #DrManmohanSingh in #TheAccidentalPrimeMinister.:) pic.twitter.com/PsVdkpjZWY
— Anupam Kher (@AnupamPkher) June 7, 2017
सूत्रों के मुताबिक हिंदी के साथ अंग्रेजी भाषा में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग भारत के बाहर होगी। अनुपम ने इसे उनके करियर का बेहद चुनौती भरा रोल बताया है क्योंकि ये आज के दौर की किसी व्यक्तित्व की कहानी है। अनुपम के मुताबिक वैसे भी उन्हें अपनी पहली फिल्म सारांश के समय से चैलेंजेज़ से खेलना अच्छा लगता है।
यह भी पढ़ें:संभाल कर बाइक चलाइए , सलमान खान दे रहे हैं ये सलाह, समझ गए ना आप
बता दें कि साल 2004 से चार साल तक प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की इस इस किताब के आने के बाद काफी हंगामा मचा था , जिसमें इस बात का ज़िक्र था कि कांग्रेस हाईकमान, मनमोहन सिंह के काम में हस्तक्षेप करता है। तब कांग्रेस ने ऐसे तथ्यों को बेबुनियाद बताया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।