Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive:सलमान खान को फर्ज़ी सोशल मीडियावालों से है सख़्त नफ़रत, दी ये नसीहत

    सलमान ने बताया " सोशल मीडिया पर मुझे गालियां देने वाले लोगों की संख्या मात्र 18 से 20 है और मैंने तो उन सबका कच्चा-चिट्ठा निकाल कर रख लिया है।"

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 06 Jun 2017 01:03 PM (IST)
    Exclusive:सलमान खान को फर्ज़ी सोशल मीडियावालों से है सख़्त नफ़रत, दी ये नसीहत

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सलमान खान ने कहा है कि उन्हें सोशल मीडिया पर ऐसे प्रशंसकों की कतई जरुरत नहीं है, जो सलमान खान के फर्ज़ी फैन बनकर दूसरों को गालियां देते हैं , उनका अपमान करते हैं।

    फिल्म ट्यूबलाइट की रिलीज़ से पहले हुए एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों पर जमकर भड़ास निकाली । सलमान खान ने इस मौके पर कहा कि उन्हें नकली आईडी बनाकर ट्रोल करने वाले प्रशंसकों की कोई जरुरत नहीं है। सलमान ने ऐसे प्रशंसकों से सवाल किया कि क्या उनके माता-पिता उन्हें यही सब सिखाया है। अगर लोग सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ कहना चाहते हैं तो अपने असली नाम का आईडी बनाकर कहें क्योंकि फर्ज़ी बनकर लोगों को गालियां क्यों देते हैं। सलमान खान ने कहा कि उन पर कोई असर नहीं होगा, अगर नकली प्रशंसक उन्हें अनफॉलो कर दें। भले ही उनकी फैन फॉलोविंग कम हो जाए चलेगा लेकिन वह असली होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:आख़िर बेटी की एंट्री पर श्रीदेवी ने चुप्पी क्यों साध रखी है

     

    सलमान ने बताया कि अब उन्होंने ट्वीट करने के बाद उसपर आने वाले कमेंट्स पढ़ने बंद कर दिये हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अब लोगों ने कुछ भी लिखना शुरू कर दिया है। सलमान ने बताया " सोशल मीडिया पर मुझे गालियां देने वाले लोगों की संख्या मात्र 18 से 20 है और मैंने तो उन सबका कच्चा-चिट्ठा निकाल कर रख लिया है।"

    यह भी पढ़ें:काहे की ऑटोबायोग्राफी, अभी तो मैं Newcomer हूं - श्रीदेवी

    इस बीच सलमान खान से जुड़ी एक और दिलचस्प ख़बर ये है कि सलमान की कभी 'बहुत ख़ास दोस्त' रही संगीता बिजलानी को फिल्म ट्यूबलाइट को लेकर किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं देना है। हाल ही में वो एक इवेंट में है थीं और वहां मीडिया ने जब उनसे ट्यूबलाइट को लेकर सवाल करने की कोशिश की तो संगीता सिर्फ 'थैंक यू वैरी मच' कहा कह आगे बढ़ गईं।