Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जुन के साथ अमरीका नहीं गई श्रद्धा, मुंबई में रुकने का ये ख़ास था कारण

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2016 06:12 PM (IST)

    श्रद्धा के मुताबिक फरहान , अर्जुन और पूरी टीम के साथ फिल्म का जो सफर रहा है वो इतना कमाल का था कि वो ऐसे मौके को खो नहीं सकती थी। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ' हॉफ गर्ल फ्रेंड' में काम कर रही श्रद्धा कपूर को शुक्रवार को न्यूयार्क रवाना होना था , फिल्म के बचे हुए आखिरी शेड्यूल को पूरा करने के लिए। लेकिन एक खास बात के लिए श्रद्धा गई ही नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़ास बात थी फिल्म 'रॉक ऑन -2' का टीजर लॉन्च। हमेशा से ही रॉक ऑन -2 का हिस्सा बनने के लिए बेताब श्रद्धा को जब से ये फिल्म मिली है वो काफी उत्साहित है। अभी हाल ही में वो अर्जुन कपूर के साथ केप टाउन से 'हॉफ गर्ल' फ्रेंड की शूटिंग कर लौटी थी और जब श्रद्धा के अमरीका जाने की फ्लाइट थी ठीक उसी वक्त ' रॉक ऑन -2 का टीजर लॉच किया जाना था ऐसे में श्रद्धा को अपना टिकट टू अमरीका कैंसल करना पड़ा।

    अक्षय कुमार का ये लुक देख कर फैन्स को हो गई टेंशन !

    श्रद्धा के मुताबिक फरहान , अर्जुन और पूरी टीम के साथ फिल्म का जो सफर रहा है वो इतना कमाल का था कि वो ऐसे मौके को खो नहीं सकती थी इसलिए पहले रॉक ऑन -2 की जिम्मेदारी पूरी की और अब अपनी अगली फिल्म के लिए सुकून से जा सकूंगी।

    चैकी चेन को सम्मान, मल्लिका की ख़ुशी सातवे आसमान !

    गौरतलब है कि रॉक बैंड के दोस्तों की जिंदगी से जुडी इस फिल्म के पहले भाग में श्रद्धा कपूर नहीं थीं। फिल्म में पहले की तरह फरहान अख्तर और अर्जुन रामपाल की जोड़ी है।