Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैकी चेन को सम्मान, मल्लिका की ख़ुशी सातवें आसमान !

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2016 12:54 PM (IST)

    हाल ही में जैकी चेन ने ये बात साबित भी कर दी जब उन्होंने जयपुर में फिल्म 'कुंग फू योग ' के लिए फरहा खान की कोरियोग्राफी में बॉलीवुड स्टाइल में ठुमके ल ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबईं। मार्शल आर्ट्स में एक्सपर्ट हॉलीवुड अभिनेता जैकी चेन को ऑस्कर का लाइफ टाइम एचीवमेंट सम्मान देने की घोषणा क्या हुई , 'किसिंग क्वीन' मल्लिका सेहरावत की तो मानो बांछे खिल गई हैं। मल्लिका ने चेन के साथ अपना एक दिलकश वीडियो भी जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल इस साल नवम्बर में जैकी चेन सहित चार हॉलीवुड हस्तियों को ऑस्कर की ओर से लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। अपनी फिल्मों ' कुंग फू पांडा ' और 'रश ऑवर ' सीरीज सहित कई फिल्मों से दुनिया के दर्शकों का दिल जीत चुके चेन, आठ साल की उम्र से फिल्मों में काम करते हैं और बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका सेहरावत के साथ साल 2005 में फिल्म 'द मिथ' में काम किया था और इस दौरान मल्लिका ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। चेन को सम्मान दिये जाने की खबर पाते ही मल्लिका ने न सिर्फ ट्वीट कर उन्हें बधाई दी बल्कि इंस्ट्राग्राम पर जैकी के साथ अपना एक वीडियो भी अपलोड किया है।

    कमाल खान प्रकरण पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

    Behind the scenes video of #jackiechan trying to convince me that he can sing& dance on a Bollywood song, it's adorable :) #themyth#honoraryoscar #greatcostar

    A video posted by Mallikasherawat (@mallikasherawat) on

    फिल्म की शूटिंग के दौरान जैकी ने मल्लिका की इस चुनौती को स्वीकार किया था कि वो बॉलीवुड कलाकारों की तरह नाच-गा सकते हैं। हाल ही में जैकी चेन ने ये बात साबित भी कर दी जब उन्होंने जयपुर में फिल्म 'कुंग फू योग ' के लिए फरहा खान की कोरियोग्राफी में बॉलीवुड स्टाइल में ठुमके लगाए।