Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमाल खान प्रकरण पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2016 12:15 PM (IST)

    करण इसके आगे कुछ भी कहना नहीं चाहते और इस बात ने अब लोगों के मन में एक नई शंका पैदा कर दी है।

    मुंबई। करण जौहर ने आखिरकार कमाल आर खान को अजय देवगन की फिल्म शिवाय का मार्किट ख़राब करने के लिए 25 लाख रूपये देने के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है लेकिन पूरे प्रकरण पर सीधे तौर पर जवाब देने से कन्नी काट गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण ने इस प्रकरण पर पहली प्रतिक्रिया में कहा है कि उनका आत्मसम्मान, कंपनी और उनकी खुद की समाज में इज्जत और उनके परवरिश इस बात की इजाज़त नहीं देती है कि वो इस तरह के सवालों का जवाब दें। करण इसके आगे कुछ भी कहना नहीं चाहते और इस बात ने अब लोगों के मन में एक नई शंका पैदा कर दी है कि आखिरी इतने बड़े इल्जाम के बाद भी करण खुल कर बोलने को क्यों तैयार नहीं हैं , जबकि अक्सर ऐसे विवादों से दूर रहने वाले अजय देवगन ने इस पूरे प्रकरण पर लगातार अपनी बात रखी है।

    सेट पर एक्ट्रेस ने खुद को लवर संग कर लिया वैन में बंद, और फिर...!

    गौरतलब है कि निर्माता कुमार मंगत और कमाल खान के फोन करवर्सेशन का एक ऑडियो वाइरल हुआ था जिसमे कमाल खान ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि शिवाय को कमजोर करने के लिए करण जौहर ने उन्हें 25 लाख रूपये दिए थे ताकि 'ऐ दिल है मुश्किल' का फायदा हो जाय। कमाल ने शुक्रवार को इस बार में प्रेस कांफ्रेंस कर अजय देवगन पर ही पलटवार कर दिया कि अजय इस तरह का विवाद पैदा कर उनके कंधे पर बन्दूक रख कर करण पर निशाना साध रहे हैं। जवाब में अजय देवगन ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि अपनी बातों की सफाई में कमाल खान खुद का ही खंडन कर रहे थे।भविष्य में वो न तो कभी कमाल आर खान से मिलेंगे और ना ही बात करेंगे।