Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाऊद की बहन बनने के लिए श्रद्धा कपूर को इस बात का है इंतज़ार

    By ManojEdited By:
    Updated: Wed, 09 Nov 2016 02:30 PM (IST)

    गौरतलब है कि अपूर्व लाखिया निर्देशित इस फिल्म में पहले सोनाक्षी सिन्हा काम करने वाली थी लेकिन बाद में वो फिल्म से बाहर हो गईं और श्रद्धा कपूर ने उनकी जगह ली।

    मुंबई। श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ' रॉक ऑन -2 ' के प्रमोशन में इस कदर इन्वॉल्व हो चुकी हैं की उन्हें बाकी बचे हुए कामों में दिलचस्पी ही नहीं है और इस कारण अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन पर बनने वाली फिल्म अभी होल्ड पर रखनी पड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़बर है कि श्रद्धा को इन दिनों अपनी म्यूजिकल रॉक बैंड ग्रुप वाली फिल्म ' रॉक ऑन -2 ' के सिवाय दूसरा कुछ नहीं दिख रहा है। वैसे भी श्रद्धा कई बार बता चुकी हैं कि आठ साल पहले जब उन्होंने इस फिल्म का पहला भाग देखा था तभी तय कर लिया था कि वो इसके सीक्वल में काम कर के रहेंगी। और अब जब फिल्म रिलीज़ पर है तो श्रद्धा का एक्साइटमेंट बढ़ गया है और बताते हैं कि इसी कारण श्रद्धा ने अब हसीना पारकर के जीवन पर बनने वाली फिल्म ' हसीना ' को दिसंबर में शूट करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि श्रद्धा, हसीना के निर्माता के गुडबुक में है इसलिए उसने रॉक ऑन-2 का प्रमोशन ख़त्म हो जाने तक हसीना की शूटिंग रोके रखने को कहा है। बताया जा रहा है कि अब ये फिल्म अगले साल 14 जुलाई को रिलीज़ होगी।

    देखिए, 'बाजार' के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन का बोल्ड अवतार

    गौरतलब है कि अपूर्व लाखिया निर्देशित इस फिल्म में पहले सोनाक्षी सिन्हा काम करने वाली थी लेकिन बाद में वो फिल्म से बाहर हो गईं और श्रद्धा कपूर ने उनकी जगह ली। फिल्म में श्रद्धा अपने रीयल ब्रदर सिद्धांत के साथ काम कर रही है , जो दाऊद इब्राहिम का रोल निभा रहे हैं।