Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए, 'बाजार' के लिए ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन का बोल्‍ड अवतार

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 09 Nov 2016 11:30 AM (IST)

    कमबैक फिल्‍म 'जज्‍बा' और फिर उसके बाद आई 'सरबजीत' में ऐश्‍वर्या का डीग्‍लैम लुक देख ऐसा लगता था कि अब वह ऐसे ही किरदारों में नजर आएंगी।

    नई दिल्ली। ऐसा लगता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन की उम्र बढ़ने के साथ-साथ उनकी खूबसूरती में भी निखार आता जा रहा है। हालिया रिलीज फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या काफी ग्लैमरस अवतार में नजर आईं। ऐश्वर्या ने अब एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है, जिसमें वह बेहद हॉट लग रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या का बोल्ड और ग्लैमरस अवतार देख सब दंग रह गए थे। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद सलमान खान भी ऐश्वर्या की तारीफ करे बिना नहीं रह पाए। उन्होंने कहा, 'वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।' ऐश्वर्या का कुछ ऐसा ही आकर्षित करने वाला लुक हालिया फोटोशूट में नजर आ रहा है।

    ऐश्वर्या राय ने यह फोटोशूट Harper’s Bazaar मैगजीन के लिए कराया है। इस फोटोशूट में 42 साल की ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मैगजीन के कवर पर ऐश्वर्या की जो फोटो लगी है, उसमें वह ऑफ व्हाइट कलर की ड्रेस पहनकर बैठी हैं।

    वैसे कमबैक फिल्म 'जज्बा' और फिर उसके बाद आई 'सरबजीत' में ऐश्वर्या का डीग्लैम लुक देख ऐसा लगता था कि अब वह ऐसे ही किरदारों में नजर आएंगी। लेकिन 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या को रणबीर कपूर के साथ रोमांस करता देख सब दंग रह गए।