Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वज़न घटाने के लिए श्रद्धा कपूर हर महीने कर रही हैं इतने लाख खर्च!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2016 08:09 PM (IST)

    श्रद्धा इस वक़्त बॉलीवुड की सबसे पॉप्यूलर एक्ट्रेसेज़ में शामिल हैं। श्रद्धा आख़िरी बार रॉक ऑन 2 में नज़र आई थीं। ...और पढ़ें

    मुंबई। आमतौर पर धारणा होती है कि अगर कोई डाइटिंग कर रहा है तो खाने का खर्च कम हो जाता है, लेकिन श्रद्धा कपूर के केस में ये धारणा बिल्कुल ग़लत हो जाती है। वज़न घटाने के लिए श्रद्धा ने अपने खाने पर तो कंट्रोल किया है, लेकिन इसका असर उनके बैंक खाते पर भी पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, श्रद्धा इन दिनों अपना वज़न घटा रही हैं और इसके लिए उन्होंने एक टॉप क्लास न्यट्रिशनिस्ट को हायर किया है। अपनी ट्रेनर की सलाह के मुताबिक खाने की शौक़ीन श्रद्धा ने महाराष्ट्रियन और पंजाबी खाने को छोड़ दिया है। इसके बजाए आजकल वो दिन में 6 मील का फॉर्मूला फॉलो कर रही हैं। इस मील में प्रोटीन, नट्स, बींस और सलाद ही होते हैं। सुनने में आपको ये डाइट साधारण लग सकती है, लेकिन बताया जाता है कि श्रद्धा की इस डाइट का मंथली खर्च तक़रीबन डेढ़ लाख रुपए तक है।

    सलमान ख़ान और यूलिया वंतूर की शादी में ये है सबसे बड़ी रुकावट

    श्रद्धा इस वक़्त बॉलीवुड की सबसे पॉप्यूलर एक्ट्रेसेज़ में शामिल हैं। श्रद्धा आख़िरी बार रॉक ऑन 2 में नज़र आई थीं। फ़िल्म चली नहीं, लेकिन श्रद्धा के पास प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं है। इस वक़्त श्रद्धा हसीना पारकर की बायोपिक में काम कर रही हैं। उम्मीद है, कि श्रद्धा के डाइट पर होने वाले खर्च का असर उनकी फ़िल्मों में दिखाई देगी।