Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राम लखन' की रीमेक के लिए श्रद्धा कपूर से किसी ने नहीं की बात

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jul 2015 09:56 AM (IST)

    पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म निर्माता करण जौहर और निर्देशक रोहित शेट्टी ने 'राम लखन' की रीमेक बनाने का फैसला किया है। सुनने में आ रहा था कि इस फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर के नाम पर मुहर लगा दी गई है। लेकिन श्रद्धा ने इन खबरों से

    मुंबई। पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म निर्माता करण जौहर और निर्देशक रोहित शेट्टी ने 'राम लखन' की रीमेक बनाने का फैसला किया है। सुनने में आ रहा था कि इस फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर के नाम पर मुहर लगा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दृश्यम' के गाने में सस्पेंस और इमोशन्स का तड़का, देखें वीडियो

    लेकिन श्रद्धा ने इन खबरों से इंकार किया है। एक्ट्रेस ने कहा, 'इस फिल्म के लिए मेरे साथ उनकी कोई बात नहीं चल रही है। अभी तक किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया है लेकिन मैं धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म जरूर करना चाहूंगी।'

    ज्वेलरी की एक एग्जिबिशन में पहुंची श्रद्धा ने कहा कि उन्हें भी आम लड़कियों की तरह ज्वेलरी बेहद पसंद है। उन्होंने कहा, 'मैं एक टिपिकल लड़की हूं जिसे ज्वेलरी बेहद पसंद है। मेरी सबसे पहली ज्वेलरी मुझे मेरी मम्मी से मिली थी। वो ज्वेलरी मेरी दादी की थी। उन्होंने मुझे पुराना नेकलेस दिया था, जो मेरे बहुत करीब है।'

    जब श्रद्धा से पूछा गया कि वो अपनी मां को क्या गिफ्ट करना चाहेंगी तो उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें कोहीनूर डायमंड गिफ्ट करना चाहूंगी लेकिन बदकिस्मती से वो हमारे देश में नहीं मिलता है। मैं उम्मीद करती हूं कि वो हमारे देश में भी आए तो मैं उसे अपनी मां को गिफ्ट करूं।'

    'एबीसीडी 2' में अपने जबरदस्त डांस से दर्शकों का दिल जीत चुकी श्रद्धा कपूर अब 'रॉक ऑन 2' और 'बागी' में नजर आएंगी।

    सलमान की 'बजरंगी भाईजान' को मिला यू/ए सर्टिफिकेट

    comedy show banner
    comedy show banner