'दृश्यम' के गाने में सस्पेंस और इमोशन्स का तड़का, देखें वीडियो
अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'दृश्यम' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। इस सस्पेंस फिल्म के पोस्टर्स और ट्रेलर ने दर्शकों में खासी उत्सुकता जगा दी है। अब फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया है, जिसका नाम है 'दम घुटता है'। गाने में भी जबरदस्त सस्पेंस है
मुंबई। अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'दृश्यम' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। इस सस्पेंस फिल्म के पोस्टर्स और ट्रेलर ने दर्शकों में खासी उत्सुकता जगा दी है।
बिग बी हुए फर्जी मैसेज से परेशान, फैंस को चेताया
अब फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया है, जिसका नाम है 'दम घुटता है'। गाने में भी जबरदस्त सस्पेंस है और साथ ही इमोशन्स का भी तड़का है।
अजय देवगन को ये गाना इतना पसंद आ गया है कि ये उनकी जुबान से उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक्टर ने ट्विटर पर ये गाना शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'जीना है कम कम, घुटता है दम दम घुटता है। इस गाने को गुनगुनाने से नहीं रोक पा रहा हूं।'
'दृश्यम' में अजय देवगन के अलावा तब्बू, श्रिया सरन और रजत कपूर भी अहम किरदारों में हैं। निशिकांत कामत के निर्देशन में बनी ये फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।