Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: श्रद्धा कपूर ने नया घर रहने के लिए नहीं ख़रीदा है, हैरान कर देगी वजह!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 06:19 PM (IST)

    श्रद्धा कहती हैं कि लोग अपने घर में जब एंट्री करते हैं तो इंटीरियर की चिंता करते हैं। मुझे घर ख़रीदने के बाद सबसे अधिक अपने जूतों की चिंता हुई थी।

    Exclusive: श्रद्धा कपूर ने नया घर रहने के लिए नहीं ख़रीदा है, हैरान कर देगी वजह!

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। आजकल बॉलीवुड की यंग जनरेशन पैरों पर खड़े होने के बाद अपना आशियाना तलाशने लगती है, मगर श्रद्धा कपूर अपने माता-पिता का घर छोड़कर जाने के लिए तैयार नहीं हैं, फिर भी उन्होंने नया घर खरीदा ही है। वजह सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धा बताया कि उन्होंने नया घर इसलिए खरीदा है ताकि वह अपने सारे जूतों को अपने दूसरे घर में शिफ्ट कर सकें। लगा ना झटका! जूतों के लिए एक अलग घर। अब इस अजीबो-ग़रीब जवाब के पीछे श्रद्धा का लॉजिक भी जान लीजिए। दरअसल, उनके पास हद से ज़्यादा फुटवेयर्स हैं। श्रद्धा जहां भी जाती हैं, ढेर सारे फुटवेयर खरीदती हैं और उन्हें इसे अपने वार्डरोब में सजाने का बहुत शौक़ है, लेकिन जब उनकी मां ने उन्हें इस बात के लिए डांट लगायी तो श्रद्धा बेबी ने जूतों की तादाद कम करने की बजाय नया घर ही ले लिया।

    इसे भी पढ़ें- मॉर्निगं हैंगओवर में कृति सनोन करने लगती हैं ऐसी-वैसी हरकतें

    श्रद्धा कहती हैं कि लोग अपने घर में जब एंट्री करते हैं तो इंटीरियर की चिंता करते हैं। मुझे घर ख़रीदने के बाद सबसे अधिक अपने जूतों की चिंता हुई थी। श्रद्धा ने एक दिलचस्प बात यह भी बतायी कि कोल्हापुर से उनके परिवार का तो ख़ास कनेक्शन है ही। एक और ख़ास वजह से भी उनका कोल्हापुर से कनेक्शन हैं, क्योंकि तमाम ब्रांडेड शूज़ के साथ उन्हें कोल्हापुरी चप्पल खरीदने का भी काफी शौक़ रहा है।

    इसे भी पढ़ें- सोनम कपूर ने जीता फ़िल्मफेयर अवॉर्ड, लेकिन तापसी पन्नू से हारीं

    श्रद्धा के पास दर्जनों चप्पल हैं और उन्हें यह शौक़ बचपन से रहा है। जब वे छोटी थीं तो अपनी मां से छोटे साइज़ के कोल्हापुरी खूब खरीदवाती थीं। इसलिए वे आज भी अपने घर में इसे काफी हिफाजत से रखती हैं। श्रद्धा अब अपनी नई फ़िल्म 'हसीना' की तैयारी में जुट गयी हैं।