Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: 'मॉर्निंग हैंगओवर' में कृति सनोन करने लगती हैं ऐसी-वैसी हरकतें!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 04:36 PM (IST)

    वीडियो में कृति की हरकतें देखकर भी लग रहा है कि वाकई मॉर्निंग हैंगओवर में हैं। या फिर शूट का हैंगओवर है। बहरहाल जो भी हो, लेकिन कृति का ये अंदाज़ प्यारा है।

    Video: 'मॉर्निंग हैंगओवर' में कृति सनोन करने लगती हैं ऐसी-वैसी हरकतें!

    मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्रटीज़ के लिए डब्बू रत्नानी का कलेंडर शूट एक मज़ेदार इक्सपीरिएंस होता है। फोटोशूट में सेलेब्स के कुछ ऐसे पहलू सामने आते हैं, जो आमतौर पर दिखाई नहीं देते।

    अब कृति सनोन को ही लीजिए, जिन्होंने डब्बू के सेलेब्रटी कलेंडर के लिए फोटो सेशन में भाग लिया। इस फोटोशूट के दौरान कृति ने एस फोटोग्राफर के साथ जमकर मस्ती भी की, जिसका बिहाइंड द सीन वीडियो कृति ने पोस्ट किया है। इस वीडियो में कृति और डब्बू एक ही बेड पर हैं और आंख-मिचौली खेल रहे हैं। कृति उसी लुक और गेटअप में हैं, जो कलेंडर पर दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- ओपनिंग वीकेंड में ओके नहीं रही ओके जानू, कमाए बस इतने करोड़

    कलेंडर पर कृति मॉर्निंग हैंगओवर की थीम पर पोज़ देते दिखेंगी। अपना ये लुक भी उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है। वैसे वीडियो में कृति की हरकतें देखकर भी लग रहा है कि वाकई मॉर्निंग हैंगओवर में हैं। या फिर शूट का हैंगओवर है। बहरहाल जो भी हो, लेकिन कृति का ये अंदाज़ प्यारा है और वो भी इस लुक में ख़ूबसूरत दिख रही हैं।

    इसे भी पढ़ें- ट्यूबलाइट में शाह रूख़ ख़ान भी हैं, सेट की तस्वीरों ने किया कंफ़र्म

    कृति इस साल सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'राब्ता' में दिखाई देंगी। वहीं, अश्विनी अय्यर तिवारी की फ़िल्म 'बरेली की बर्फ़ी' में भी कृति फ़ीमेल लीड रोल में हैं।