Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैक्स हैवेन में धन छिपाने वालों में ऐश्वर्या भी शामिल, बदल दिया था नाम

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 04 Apr 2016 03:42 PM (IST)

    मोसेक फोंसेका के लीक दस्तावेजों के मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन अौर उनके माता-पिता व भाई ने टैक्स छिपाने के लिए अपना धन पनामा में ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड में लगाया।

    नई दिल्ली। पनामा स्थित लॉ फर्म मोसेक फोंसेका के दस्तावेज लीक होने से टैक्स हैवेन में अपना धन छिपाने वाले नामचीन भारतीयों में ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम भी शामिल है। मोजेक फोंसेका (एमएफ) के दस्तावेजों के मुताबिक, ऐश्वर्या अौर उनके माता-पिता व भाई ने टैक्स छिपाने के लिए अपना धन टैक्स हैवेन देश पनामा में ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड में लगाया और कम से कम तीन साल तक वे कंपनी का हिस्सा रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के पास लौटीं कट्रीना, मुश्किल में एक्स-ब्वॉयफ्रेंड फिर की मदद!

    एक अंग्रेजी अखबार ने इसका खुलासा किया है। 18 जून 2005 को कंपनी में ऐश्वर्या का दर्जा शेयरहोल्डर का कर दिया गया। 5 जुलाई 2005 को एमएफ के एक स्टाफ को मिले निर्देश के अनुसार, 'एक शेयरहोल्डर ने मिस ऐश्वर्या राय को पहचान छुपाने के लिए अपना नाम ए राय करने की गुजारिश की है। इसे सभी निदेशकों और शेयरहोल्डरों की अनुमति प्राप्त है।'

    रिकॉर्ड बताते हैं कि ऐश्वर्या ने अभिेषेक बच्चन से शादी के एक साल बाद यानी 2008 में यह कंपनी खत्म कर दी। आपको बता दें कि पनामा स्थित लॉ फर्म मोसेक फोंसेका के 1.10 करोड़ दस्तावेज लीक हो गए हैं। इनसे पता चला है कि वहां 500 से ज्यादा भारतीयों के खाते हैं। यही नहीं, दुनिया के 12 देशों के मौजूदा या पूर्व राष्ट्र प्रमुखों के नाम भी खातेदारों की सूची में हैं। सबसे बड़ा नाम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का है।

    मैं वल्गर इंसान हूं और गंदी फिल्में देखना चाहता हूं : विक्रम भट्ट

    मोसेक फोंसेका के 1977 से लेकर 2015 तक के दस्तावेज लीक हुए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वहां के खातों में जमा पैसा काला धन है या नहीं? जांच की जा रही है कि क्या यह पैसा टैक्स से बचाने के लिए वहां जमा किया गया था? दुनिया की नामी हस्तियों के नाम होने से इन दस्तावेजों के लीक होने पर बवाल मचना तय माना जा रहा है। सूची में आईसलैंड के प्रधानमंत्री का भी नाम है।

    comedy show banner
    comedy show banner