शिल्पा शेट्टी को बर्थडे पर पति से मिला ये प्यारा सरप्राइज
शिल्पा शेट्टी आज पूरे 40 साल की हो गईं और उनके इस बर्थडे को यादगार बनाने में उनके पति राज कुंद्रा ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने शिल्पा शेट्टी के ...और पढ़ें

मुंबई। शिल्पा शेट्टी आज पूरे 40 साल की हो गईं और उनके इस बर्थडे को यादगार बनाने में उनके पति राज कुंद्रा ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने शिल्पा शेट्टी के लिए एक यूरोपिय देश मोंटेंग्रो में सरप्राइज बर्थडे पार्टी प्लान की और उन्हें इसकी बिल्कुल भी भनक नहीं लगने दी।
रणवीर और अर्जुन ने आइफा में आमिर का उड़ाया मजाक
इसके साथ ही उन्होंने जश्न मनाने के लिए इस पार्टी में शिल्पा के परिवार वालों और करीबी दोस्तों को इनवाइट किया। इस पार्टी में शामिल होने वालों में उनकी बहन शमिता शेट्टी और दोस्त हरमन बावेजा भी रहे। जाहिर है अपने पति से सरप्राइज बर्थडे पार्टी पाकर शिल्पा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा होगा।

उन्होंने अपनी ये खुशी टि्वटर पर भी साझा की। साथ ही लिखा कि राज कुंद्रा आप सबसे अच्छे हो। उन्होंने इसे अपना सबसे यादगार बर्थडे बताया और इसके लिए सभी का शुक्रिया भी अदा किया। आपको बता दें कि शिल्पा और राज ने 2009 में शादी की थी और अब उनका एक बेटा वियान भी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।