सिर्फ 'पीकू' देखने के लिए शेखर कपूर ने किया 3 घंटे का सफर
अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पीकू' का नशा सिर्फ दर्शकों पर नहीं बल्कि बॉलीवुड के लोगों पर भी चढ़ गया है। मशहूर फिल्ममेकर और एक्टर शेखर कपूर हाल ही में लॉस एंजिल्स में 3 घंटे का सफर करके इस फिल्म को देखने पहुंचे। शेखर ने कहा कि लंबे
मुंबई। अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पीकू' का नशा सिर्फ दर्शकों पर नहीं बल्कि बॉलीवुड के लोगों पर भी चढ़ गया है। मशहूर फिल्ममेकर और एक्टर शेखर कपूर हाल ही में लॉस एंजिल्स में 3 घंटे का सफर करके इस फिल्म को देखने पहुंचे।
न्यूड वीडियो से चर्चाओं में आईं राधिका का 'बॉम्बेरिया' लुक
शेखर ने कहा कि लंबे समय बाद उन्होंने इतनी बेहतरीन हिन्दी फिल्म देखी है। उन्होंने बुधवार को ट्विटर फिल्म के बारे में अपने विचार साझा किए।
फिल्ममेकर ने ट्वीट किया, 'लॉस एंजिल्स में पीकू देखने के लिए 3 घंटे का सफर किया। कीमत वसूल ली। लंबे समय के बाद मैंने बेहतरीन हिन्दी फिल्म देखी है।'
ये कलाकार कराने जा रहा है अपना लिंग परिवर्तन!
ये फिल्म एक बंगाली बाप-बेटी की कहानी है। शूजित सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इरफान खान भी अहम किरदार में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।