गर्मी को मात देने के लिए कटप्पा कट, बॉलीवुड डायरेक्टर का 'बाहुबली' प्रेम
शशांक का ये कटप्पा कट फ़ैशनपरस्तों के लिए एक प्रेरणा भी है। इसे कटप्पा की शोहरत का असर भी कहा जा सकता है, कि बाहुबली के सीज़न में शशांक ने उनके जैसा लुक अपनाकर ट्रिब्यूट किया है।
मुंबई। बाहुबली 2 का महीना चल रहा है। सूरज के तेवर तल्ख़ हैं। गर्मी के मारे हालत पस्त है। ऐसे में डायरेक्टर शशांक खेतान ने बाहुबली 2 के ज़रिए गर्मी को मात देने का नायाब नुस्ख़ा निकाला है।
बाहुबली के महीने में शशांक ने कटप्पा लुक स्पोर्ट कर लिया है। शशांक ने कटप्पा की तरह सिर का मुंडन करवाके दाढ़ी-मूंछ रख ली है। शशांक ने इस लुक की तस्वीर ट्वीटर पर शेयर करते हुए ख़ुद को बाहुबली का क़ातिल भी करार दिया है। उन्होंने लिखा है- ''समर 2017... कटप्पा की आहट... मुझे लगता है, मैंने बाहुबली को मारा है।''
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की एक और उपलब्धि, हॉलीवुड में हासिल किया ये मुक़ाम
Summer 2017 ... #kattappa vibes ... i guess i killed Bahubali #Bahubali2 @karanjohar @aliaa08 pic.twitter.com/UNqRl6TDe4
— Shashank khaitan (@ShashankKhaitan) April 12, 2017
शशांक की इस मज़ेदार फोटो को आलिया भट्ट ने शेयर करके इसकी तारीफ़ की है। वैसे शशांक के इस अंदाज़ की तारीफ़ तो आपको भी करनी पड़ेगी। एक तीर से कई निशाने लगा दिए हैं। बाहुबली 2 के हिंदी वर्ज़न को करण जौहर सपोर्ट कर रहे हैं। इस नाते शशांक ने बाहुबली 2 के प्रमोशन में मदद कर दी और गर्मी से बचने का तरीक़ा भी निकाल लिया।
ये भी पढ़ें: बाहुबली 2 की रिलीज़ पर रोक के लिए कोर्ट केस, जानें क्या है पूरा मामला
Ufffffff 👏👏👏👏 https://t.co/90pXAoEu0s
— Alia Bhatt (@aliaa08) April 12, 2017
वैसे शशांक का ये कटप्पा कट फ़ैशनपरस्तों के लिए एक प्रेरणा भी है। इसे कटप्पा की शोहरत का असर भी कहा जा सकता है, कि बाहुबली के सीज़न में शशांक ने उनके जैसा लुक अपनाकर ट्रिब्यूट किया है। बाहुबली 2, 28 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।