शर्म करो बॉलीवुड, ओम पुरी को लेकर नवाज़ का यूं फूटा गुस्सा
ओम पुरी इंटरनेशनल सिनेमा में काफी फेमस थे। ईस्ट इज वेस्ट, सिटी अॉफ जॉय एंड वॉल्फ और गांधी फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।
मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों बहुत भड़के हुए हैं। गुस्सा बॉलीवुड वालों पर है और नवाज़ को लगता है कि ओम पुरी जैसे नामी कलाकारों को याद न कर हिंदी फिल्म वाले बेशर्मी भरा काम कर रहे हैं।
दरअसल नवाज़ का गुस्सा ट्विटर पर तब भड़का जब उन्होंने देखा कि ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में ओम पुरी को याद करते हुए उन्हें ट्रिब्यूट दिया गया। ओम पुरी ने कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया था इसलिए इतना तो हक़ बनता था। लेकिन नवाज़ को गुस्सा इस बात का आया कि बॉलीवुड में जब अवॉर्ड्स हुए तो ओम पुरी का कोई नामलेवा तक नहीं था। नवाज़ ने इसके लिए अपने गुस्से का इज़हार करते हुए एक ट्वीट भी किया।
Exclusive: अक्षय की प्रेम कथा में एक गर्ल फ्रेंड भी, पहुंच गई पीछे पीछे अजमेर
@TheAcademy #Oscars paid homage 2 late #OmPuri, But in #bollywood award functions nobody converse single word for his contribution... SHAME
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) February 27, 2017
ओम पुरी का निधन 6 जनवरी को हुआ था। उसके बाद से कई अवॉर्ड्स हुए लेकिन ओम पुरी किसी को याद नहीं आये। ओम पुरी इंटरनेशनल सिनेमा में काफी फेमस थे। ईस्ट इज वेस्ट, सिटी अॉफ जॉय एंड वॉल्फ और गांधी फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।