रिलीज से पहले ही शाहरुख की फिल्म ने कमाए 200 करोड़?
लगता है शाहरुख खान अपनी दिवाली पर रिलीज होने वाली 'हैप्पी न्यू ईयर' से चेन्नई एक्सप्रेस के रिकॉर्ड भी तोड़ डालेंगे। खबर है कि शाहरुख की इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही 200 करोड़ रुपए की मोटी कमाई कर ली है।
मुंबई। लगता है शाहरुख खान अपनी दिवाली पर रिलीज होने वाली 'हैप्पी न्यू ईयर' से चेन्नई एक्सप्रेस के रिकॉर्ड भी तोड़ डालेंगे। खबर है कि शाहरुख की इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही 200 करोड़ रुपए की मोटी कमाई कर ली है।
चौंक गए ना? हम आपको बताते हैं कि आखिर फिल्म ने रिलीज से पहले बॉक्स ऑफिस के इतने बड़े आंकड़ें को कैसे छू लिया। सूत्रों ने बताया कि फिल्म की वर्ल्डवाइड रिलीज के लिए 125 करोड़ रुपए की न्यूनतम गारंटी ली गई है। जी नेटवर्क ने 65 करोड़ में फिल्म के सैटेलाइट राइट खरीदे हैं और टी सीरिज ने 12 करोड़ में म्यूजिक के राइट खरीद लिए हैं। कुल मिलाकर हो गए 202 करोड़। हालांकि फिल्म निर्माताओं, जी नेटवर्क या टी सीरिज की तरफ से इस डील के लिए कोई पुष्टि नहीं हुई है।
दिवाली पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी और सोनू सूद भी नजर आएंगे। फिल्म यश राज बैनर के तले बन रही है और फराह खान इसकी निर्देशक हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।