Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज से पहले ही शाहरुख की फिल्म ने कमाए 200 करोड़?

    By Edited By:
    Updated: Thu, 03 Apr 2014 10:29 AM (IST)

    लगता है शाहरुख खान अपनी दिवाली पर रिलीज होने वाली 'हैप्पी न्यू ईयर' से चेन्नई एक्सप्रेस के रिकॉर्ड भी तोड़ डालेंगे। खबर है कि शाहरुख की इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही 200 करोड़ रुपए की मोटी कमाई कर ली है।

    मुंबई। लगता है शाहरुख खान अपनी दिवाली पर रिलीज होने वाली 'हैप्पी न्यू ईयर' से चेन्नई एक्सप्रेस के रिकॉर्ड भी तोड़ डालेंगे। खबर है कि शाहरुख की इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही 200 करोड़ रुपए की मोटी कमाई कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौंक गए ना? हम आपको बताते हैं कि आखिर फिल्म ने रिलीज से पहले बॉक्स ऑफिस के इतने बड़े आंकड़ें को कैसे छू लिया। सूत्रों ने बताया कि फिल्म की व‌र्ल्डवाइड रिलीज के लिए 125 करोड़ रुपए की न्यूनतम गारंटी ली गई है। जी नेटवर्क ने 65 करोड़ में फिल्म के सैटेलाइट राइट खरीदे हैं और टी सीरिज ने 12 करोड़ में म्यूजिक के राइट खरीद लिए हैं। कुल मिलाकर हो गए 202 करोड़। हालांकि फिल्म निर्माताओं, जी नेटवर्क या टी सीरिज की तरफ से इस डील के लिए कोई पुष्टि नहीं हुई है।

    दिवाली पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी और सोनू सूद भी नजर आएंगे। फिल्म यश राज बैनर के तले बन रही है और फराह खान इसकी निर्देशक हैं।

    पढ़ें : बॉलीवुड की खबरें

    पढ़ें : शाहरुख-करण की दोस्ती को किसकी लगी नजर?