शाहरुख-करण की दोस्ती को किसकी लगी नजर?
लगता है शाहरुख खान और करण जौहर की दोस्ती की दोस्ती को किसी की नजर लग गई है। तभी तो किंग खान ने अब तक करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में एंट्री नहीं मारी और अब तो उन्होंने शो के फिनाले में भी हिस्सा लेने से इन्कार कर दिया है।
मुंबई। लगता है शाहरुख खान और करण जौहर की दोस्ती को किसी की नजर लग गई है। तभी तो किंग खान ने अब तक करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में एंट्री नहीं मारी और अब तो उन्होंने शो के फिनाले में भी हिस्सा लेने से इन्कार कर दिया है। चर्चा है कि शाहरुख करण से खफा हैं इसलिए वे इस सीजन के मेहमान नहीं बनें। लेकिन इसकी कोई खास वजह अब तक सामने नहीं आई है।
करण जौहर और शाहरुख खान की दोस्ती से बॉलीवुड अंजान नहीं है। शाहरुख करण के शो में दो सीजन के खास मेहमान बन चुके हैं। लेकिन इस बार ऐसा क्या हुआ है, जो किंग खान ने शो में अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं कराई है। जबकि, शाहरुख के दुश्मन से 'दोस्त' बने सलमान खान कॉफी विद करण के चौथे सीजन के पहले गेस्ट रह चुके हैं। इसी को शो में शाहरुख की गैर मौजदूगी की असल वजह बताई जा रही है।
इधर, करण इस बात को सिरे से खारिज करते हैं। उनका कहना है कि कौन शो में आता है, कौन नहीं, इस बात से किसी के रिश्ते पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।
पढ़ें : आलिया के बाद अब जान्हवी को फिल्म में लॉन्च करेंगे करण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।