अगली ईद पर शाहरुख आ रहे हैं रईस बनकर, रिलीज हुआ टीजर
इस साल बजरंगी भाईजान ने ईद का तोहफा अपने फैंस को दिया तो अगले साल एक रईस ईद पर आ रहा है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की उन्होंने बॉक्स ऑफिस की अगली ईद बुक कर ली है।
मुंबई। इस साल बजरंगी भाईजान ने ईद का तोहफा अपने फैंस को दिया तो अगले साल एक रईस ईद पर आ रहा है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की उन्होंने बॉक्स ऑफिस की अगली ईद बुक कर ली है।
उनकी फिल्म रईस का टीजर सामने आ गया है। जो अगले साल ईद पर रिलीज होगी। इस टीजर में वो कहते नजर आ रहे हैं बनिए का दिमाग और मियांभाई की डेयरिंग।
यह भी पढ़ें- 'बाजीराव मस्तानी' का टीजर जारी, बिना डायलॉग भी जीत लेगा आपका दिल
शाहरुख की इस फिल्म को राहुल ढोलकिया ने डायरेक्ट किया है। खास बात ये भी है कि सलमान के साथ काम करने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दकी अब शाहरुख के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे इसके साथ ही पाकिस्तान की एक्ट्रेस महिरा खान भी इस फिल्म में नजर आएंगी।
अम्मीजान कहती थीं कि कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। यही मेरा कलमा है और यही मेरा मजहब। इस तरह के भयंकर डायलॉग इस फिल्म के टीजर में डाले गए हैं। इस टीजर में शाहरुख जिस अंदाज में नजर आ रहे हैं उससे साफ लगता है कि वो इस फिल्म में एक्शन करते भी नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें- ढोल पर की धुन पर थिरके शाहिद
इससे पहले शाहरुख की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ईद 2013 पर रिलीज हुई थी। जिसने जबरदस्त कमाई की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।