20 करोड़ लेकर पान मसाला बेचेंगे शाहरुख खान?
किंग खान वैसे तो कई लीडिंग ब्रांड्स के ब्रैंड अंबेसडर हैं, लेकिन इस बार उन्हें एक पान मसाला कंपनी ने बड़ी डील ऑफर की है। खबर है कि उन्हें एक पान मसाला कंपनी ने ब्रैंड अंबेसडर बनने के लिए 20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है।
मुंबई (सोनाली जोशी पिटाले)। किंग खान वैसे तो कई लीडिंग ब्रांड्स के ब्रैंड अंबेसडर हैं, लेकिन इस बार उन्हें एक पान मसाला कंपनी ने बड़ी डील ऑफर की है। खबर है कि उन्हें एक पान मसाला कंपनी ने ब्रैंड अंबेसडर बनने के लिए 20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है।
सूत्रों ने बताया कि इस ऐड में एक आम आदमी की कहानी दिखाई जाएगी। जिसका कोई गॉड फादर नहीं है, लेकिन वह अपनी मेहनत से आगे बढ़ता है। इसलिए इस रोल के लिए शाहरुख को चुना गया है। पहले किसी और अभिनेता को इस जगह लेने की बात चल रही थी, लेकिन बाद में तय हुआ कि किंग खान इसके लिए परफेक्ट हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से ही इतना सब कुछ पाया है।
बताया जाता है कि एसआरके ने इस ऐड के लिए अपनी हामी भर दी है। जल्द ही औपचारिक तौर पर शाहरुख डील साइन कर लेंगे और इसके तुरंत बाद ऐड की शूटिंग शुरू हो जाएगी। शाहरुख या उनके प्रवक्ता की तरफ से इस डील को लेकर कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।