Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे बन रही है शाहरुख खान की 'म्यूजिक ब्रिगेड'

    एक्टिंग के बादशाह किंग खान और रॉक सॉन्ग के सरताज हनी सिंह की जोड़ी स्टेज पर खूब जमती है। इनके साथ कई इवेंट में थिरकने वाले शाहरुख खान इन दिनों अपनी 'म्यूजिक ब्रिगेड' की कतार और लंबी करने का सोच रहे हैं। इसलिए वे हनी के बाद अब संगीतकार हिमेश रेशमिया और गायक मीका सिंह से दोस्ती बढ़ा रहे हैं।

    By Edited By: Updated: Fri, 28 Feb 2014 09:39 AM (IST)

    मुंबई। एक्टिंग के बादशाह किंग खान और रॉक सॉन्ग के सरताज हनी सिंह की जोड़ी स्टेज पर खूब जमती है। इनके साथ कई इवेंट में थिरकने वाले शाहरुख खान इन दिनों अपनी 'म्यूजिक ब्रिगेड' की कतार और लंबी करने का सोच रहे हैं। इसलिए वे हनी के बाद अब संगीतकार हिमेश रेशमिया और गायक मीका सिंह से दोस्ती बढ़ा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : यहां हनी सिंह और किंग खान नहीं होंगे साथ-साथ

    सूत्रों ने बताया कि मीका सिंह और हिमेश किसी फिल्म के लिए गाने की रिकार्डिग कर रहे थे, तभी शाहरुख खान वहां अचानक पहुंचे और सबको चौंका दिया। असल में वे भी पास के किसी स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे। यही नहीं ये भी सुनने में आया है कि शाहरुख खान और मीका सिंह एक ही साथ गाड़ी में निकल भी गए।

    पढ़ें : बॉलीवुड की खबरों के लिए क्लिक करें

    हनी सिंह ने शाहरुख की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में लुंगी डांस गाना गाया था। इसके बाद से दोनों की काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई है। दोनों कई इवेंट में साथ नजर आते हैं।