Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मलेशिया कॉन्सर्ट' में किंग खान के साथ नहीं दिखेंगे हनी सिंह

    फल्म चेन्नई एक्सप्रेस में 'लुंगी डांस' गाना गाने के बाद से शाहरुख खान और सिंगर हनी सिंह की दोस्ती गहरी हो गई थी। लेकिन किंग खान के मलेशिया कॉन्सर्ट में हनी सिंह शामिल नहीं हो रहे हैं। यही नहीं हनी शो के पोस्टर से भी गायब हैं।

    By Edited By: Updated: Fri, 31 Jan 2014 10:10 AM (IST)

    मुंबई। फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में 'लुंगी डांस' गाना गाने के बाद से शाहरुख खान और सिंगर हनी सिंह की दोस्ती गहरी हो गई थी। लेकिन किंग खान के मलेशिया कॉन्सर्ट में हनी सिंह शामिल नहीं हो रहे हैं। यही नहीं हनी शो के पोस्टर से भी गायब हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : टूटने लगा है हनी सिंह का तिलस्म

    सूत्रों ने बताया कि हनी सिंह इस कॉन्सर्ट में शामिल नहीं हो रहे हैं। उनकी जगह शाहरुख के साथ आशिकी टू के सिंगर अरिजीत सिंह रहेंगे। चर्चा है कि शो टैंप्टेशन रिलोडेड के नए पोस्टर में हनी सिंह गायब हैं और अरिजीत सिंह दिख रहे हैं। रैपर सिंगर हनी सिंह की दोस्ती शाहरुख खान से काफी पक्की हो गई थी, जब से दोनों ने फिल्म में साथ काम किया है। लेकिन हनी किंग खान के इस टूर का हिस्सा नहीं बन रहे हैं।

    हनी के प्रवक्ता का कहना है कि मलेशिया के कॉन्सर्ट की नई तारीखें आई हैं और हनी ने पहले ही किसी और शो की डेट बुक कर रखी है। ऐसे में उनका वहां जाना मुश्किल है। जबकि उनका मन वहीं अटका रहेगा। वे तहे दिल से चाहते थे कि वे शो का हिस्सा बनें। लेकिन लगता है अब वे वहां नहीं जा पाएंगे।

    ऐसी भी चर्चा हो रही है कि हनी सिंह ने अपनी फीस बढ़ा दी है और कई प्रोजेक्ट भी ले लिए हैं। उनकेप्रवक्ता कहते हैं कि हनी के लिए शाहरुख और सिनेयुग (शो के प्रोड्यूसर) हमेशा सबसे पहले हैं।

    गौरतलब है कि शाहरुख खान का मलेशिया कॉन्सर्ट पहले 11 अक्टूबर को होना था, लेकिन उसी दिन अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी मलेशिया यात्रा की तारीख निकल आई थी, इसलिए सुरक्षा कारणों की वजह से ये शो रद्द करना पड़ा। (नई दुनिया)

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर