और इस फोटो को देखकर इमोशनल हो गए शाहरुख
बादशाह खान इतनी व्यस्तता के बाद भी बच्चों के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं। शाहरुख अपने तीनों बच्चे कितने भावुक हैं, इसका एक और नजारा तब देखने को मिला, जब उन्होंने बेटी सुहाना की फोटो सोशल साइट पर अपलोड की और वे भावुक हो गए।
मुंबई। बादशाह खान इतनी व्यस्तता के बाद भी बच्चों के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं। शाहरुख अपने तीनों बच्चे कितने भावुक हैं, इसका एक और नजारा तब देखने को मिला, जब उन्होंने बेटी सुहाना की फोटो सोशल साइट पर अपलोड की और वे भावुक हो गए।
पढ़ें : तो इसलिए करण से नाराज हैं किंग खान
किंग खान ने सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर पर सुहाना की एक प्यारी सी फोटो अपलोड की है। जिसमें उन्होंने लिखा है, 'मैं जब भी कमजोर महसूस करता हूं, जब लगता है और चाहिए तब मैं अपनी बेटी की आंखों में देखता हूं और मुझे ताकत मिल जाती है।' इस तस्वीर में सुहाना दौड़ रही है और उसके बाल हवा में उड़ रहे हैं।
पढ़ें : शाहरुख-अभिषेक की दोस्ती पक्की
उनका ये पोस्ट साफ बताता है कि शाहरुख जब भी खुद को कमजोर पाते हैं तो अपने बच्चों की ओर देखते हैं और उन्हें वही ऊर्जा मिल जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।