Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान, माहिरा संग दुबई में गुपचप कर रहे हैं 'रईस' की शूटिंग!

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2016 06:13 AM (IST)

    शाहरुख खान ने दुबई के लिए उड़ान भर ली है। खबरे हैं कि वो यहां माहिरा खान के साथ एक गाने की शूटिंग करेंगे।

    Hero Image

    नई दिल्ला। उड़ी आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों के बैन का मसला जमकर उछला। माहिरा खान के चलते शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' पर भी संकट के बादल छाए। फिल्म से उनके सीन काटने तक की आवाज मुखर हो गई, लेकिन बात फिलहाल ठंडे बस्ते में चली गई। अब खबर आ रही है कि शाहरुख खान ने दुबई के लिए उड़ान भर ली है और वहां महिरा के साथ फिल्म के एक गाने की शूटिंग करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भाभी जी घर पर हैं' कि अनिता भाभी ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी!

    माहिरा के साथ फिल्माए जानें वाला ये गाना शाहरुख के लिए बेहद खास है। देश में हो रहे हंगामे के चलते वो दुबई में इस गाने की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म के इस गाने की शूटिंग बहरीन या अबू धाबी में होने की उम्मीद है। इसके अलावा खबरे हैं कि एक और गाने की शूटिंग के लिए शाहरुख और माहिरा मोरक्को जाएंगे। इन दो गाने की शूटिंग के बाद फिल्म पूरी तरह से तैयार हो जाएगी।

    कंगना रनोट ने अपने कमाई की चर्चाओं पर तोड़ी चुप्पी

    राहुल ढोलकिया निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख और माहिरा के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे। फिल्म में शाहरुख एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' से होगी।

    दक्षिण भारत में भगवान की तरह पूजे जाते हैं ये अभिनेता, रहते हैं इस शानदार घर में