Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जब वी मेट के बाद अब हैरी की सेजल से मीटिंग करवायेंगे इम्तियाज़, शाहरुख-अनुष्का की फिल्म का नाम तय

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jun 2017 12:38 PM (IST)

    फिलहाल देखना यह है कि इम्तियाज़ की तरफ से इस टाइटल पर मुहर कब लगती है।

    जब वी मेट के बाद अब हैरी की सेजल से मीटिंग करवायेंगे इम्तियाज़, शाहरुख-अनुष्का की फिल्म का नाम तय

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। इम्तियाज़ अली की नई फिल्म का नाम तय हो चुका है। हालांकि फिलहाल इम्तियाज़ अली की तरफ से इसकी आधारिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन खबर है कि फिल्म का नाम 'जब हैरी मेट सेजल' रखा गया है। इस फिल्म में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख के साथ यह अनुष्का की तीसरी फिल्म होगी। इस फिल्म के बाद वो आनंद एल राय की फिल्म में भी शाहरुख के साथ नज़र आने वाली हैं। इम्तियाज़ की इस फिल्म की शूटिंग काफी पहले ही पूरी हो चुकी थी। उस वक्त खबरें आ रही थीं कि फिल्म का नाम 'द रिंग' या 'रहनुमा' रखा जायेगा, 'रउला' नाम भी चर्चा में था। पर खबर है कि आखिरकार इम्तियाज़ ने इस नाम पर मुहर लगायी है। इम्तियाज़ की इस फिल्म का टाइटल उनकी करीना कपूर खान की फिल्म 'जब वी मेट' की तर्ज पर ही रखा गया है। ऐसा मुमकिन है, चूंकि वह फिल्म इम्तियाज़ के बेहद करीब है। 

    यह भी पढ़ें: K3G की छोटी करीना अब हो गई इतनी बड़ी, देखिये ख़ूबसूरत तस्वीरें

    वैसे बताते चलें कि इम्तियाज़ अपनी फिल्मों के वर्किंग टाइटल रख कर फिर उसे बदलने में माहिर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने शूटिंग किसी और वर्किंग टाइट टाइटिल से पूरी की हो और नाम कुछ और रखा जा रहा है. इससे पहले उनकी पिछली फिल्म 'तमाशा' का नाम भी पहले वो 'विंडो सीट' रखने वाले थे। वहीं 'लव आजकल' का नाम 'इलास्टिक' रखा गया था। 'जब वी मेट' के लिए उन्होंने वर्किंग टाइटल 'ट्रेन' रखा था। फिलहाल देखना यह है कि इम्तियाज़ की तरफ से इस टाइटल पर मुहर कब लगती है।