Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    K3G की छोटी करीना 16 साल बाद हुई इतनी ख़ूबसूरत, तस्वीरें देखें

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 26 Jun 2017 10:37 AM (IST)

    मालविका राज , फिल्मों में सबसे ज़्यादा पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाने का रिकॉर्ड बनाने वाले जगदीश राज की ग्रैंडडॉटर हैं। उनकी बुआ हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अनीता राज हैं।

    K3G की छोटी करीना 16 साल बाद हुई इतनी ख़ूबसूरत, तस्वीरें देखें

     मुंबई। आपने अगर साल 2001 में आई करण जौहर की अति पारिवारिक फिल्म कभी ख़ुशी कभी ग़म देखी होगी तो आपको छोटी पूजा शर्मा याद होगी। करीना कपूर के बचपन का ये रोल मालविका राज ने निभाया था। मालविका अब हिरोइन बन गई हैं और तेलुगु फिल्म से धमाका करने जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालविका के इस फिल्म का नाम जयदेव है ,जो इसी महीने रिलीज़ हो चुकी है। मालविका 23 साल की हो चुकी हैं। दस साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखने वाली मालविका ने कभी ख़ुशी कभी ग़म में छोटी करीना का रोल निभाने से एक साल पहले शिकार नाम की फिल्म में काम किया था।

    हाल के वर्षों में मालविका फिल्मों से दूर हो कर सिर्फ अपने मॉडलिंग करियर पर ध्यान दे रही थीं और इस दौरान यूरोप में कई फैशन शो में भी हिस्सा लिया।

    यह भी पढ़ें: दंगल गर्ल फातिमा को रमजान में Swimsuit पहनने पर किया जा रहा ट्रोल 

     

    Dare to be yourself!! #beyou #bebold #beyourself

    A post shared by Malvika Raaj (@malvikaraaj) on

    सोलह साल बाद फिर बड़े परदे पर वापसी के लिए मालविका ने साऊथ को चुना और फिल्म जयदेव में वो घंता रवि की हिरोइन बनी हैं जो आंध्र प्रदेश के मंत्री श्रीनिवास राव के बेटे हैं। वैसे फिल्मों से भले ही दूर हों लेकिन मालविका ग्लैमर की दुनिया से कभी अलग नहीं थीं।

    वो हमेशा से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहीं और अपनी कई ग्लैमरस फोटो शेयर भी की।

     

    Live life! Not survive #blackandwhitechallenge

    A post shared by Malvika Raaj (@malvikaraaj) on

    आपको एक और इंट्रेस्टिंग फैक्ट बताते हैं। मालविका राज , फिल्मों में सबसे ज़्यादा पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाने का रिकॉर्ड बनाने वाले जगदीश राज की ग्रैंडडॉटर और जाने माने फिल्म मेकर बॉबी राज की बेटी हैं। उनकी बुआ हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अनीता राज हैं।

     

    Time Flies, But Memories Last forever ❤️️#15yearsofk3g #kabhikhushikabhigham #bestmoments 😍

    A post shared by Malvika Raaj (@malvikaraaj) on