Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद की मंगेतर सोशल मीडिया से कर रही हैं दोस्तों को डिलीट?

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 11:47 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने तो ये कहकर शादी की बात कबूल ली है कि उन्हें इसका ऐलान करके खुशी हो रही है लेकिन लगता है कि उनकी होने वाली पत्नी मीरा राजप ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने तो ये कहकर शादी की बात कबूल ली है कि उन्हें इसका ऐलान करके खुशी हो रही है लेकिन लगता है कि उनकी होने वाली पत्नी मीरा राजपूत अब भी अपनी प्राइवेसी का ख्याल रख रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका ने कहा-संबंध मर्द या महिला से, मेरी मर्जी

    अगर सूत्रों की मानें तो, दिल्ली की रहने वाली मीरा ने अपनी शादी की खबर सिर्फ कुछ करीबी दोस्तों को दी थी और उसके बाद से ही ये खबर बन गई। इसलिए अब मीरा ने अपने सोशल नेटवर्किंग अकाउंट से कुछ दोस्तों को डिलीट करना शुरू कर दिया है क्योंकि उन्हें डर है कि उनकी निजी चीजें लीक हो सकती हैं।

    सूत्र ने कहा, 'मीरा एक कॉलेज स्टूडेंट है और शाहिद के साथ उनकी सगाई की खबर सबके सामने आने से उनके पैरेंट्स परेशान हैं। उन्होंने एक्टर के साथ डे टिंग की खबर कुछ ही दोस्तों को बताई है लेकिन शायद उनमें से ही किसी ने मीडिया में ये बात लीक कर दी है। वो उससे दुखी हैं और अपने ऑनलाइन अकाउंट से कुछ दोस्तों को अनफ्रेंड कर रही हैं।'

    तस्वीरें: शादी करके सेलेब्रिटी बन गए

    मीरा का बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं है इसलिए उन्होंने अपने करीबियों से शादी को लेकर चुप रहने के लिए कहा है, जो शाहिद के मुताबिक दिसंबर में होने वाली है। सूत्र ने कहा, 'वो बेवजह मीडिया अटेंशन नहीं चाहते और फिलहाल अपनी प्राइवेसी बनाए हुए हैं।'

    गुरुवार को एक अवॉर्ड फंक्शन मेें पहुंचे शाहिद ने अपनी सगाई की खबरों को अफवाह बताया था लेकिन साथ ही उन्होंने कहा था कि वो दिसंबर तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

    जब कट्रीना से बुरी तरह जल गईं सोनम!